कम्युनिस्ट और कांग्रेस पर निशाना: चुनावी राज्य त्रिपुरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कांग्रेस और माकपा पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि तीन दशक के त्रिपुरा में कम्युनिस्ट सरकार रही है. लेकिन उन्होंने यहां सिर्फ शासन किया. विकास का कोई काम भाकपा ने नहीं किया. वहीं कांग्रेस पर भी आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने भी विकास का काम नहीं किया. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि कम्युनिस्ट दुनिया से और कांग्रेस भारत से गायब हो गयी.
जमकर की बीजेपी की तारीफ: गौरतलब है कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह फिलहाल त्रिपुरा में हैं. यहां उन्होंने दक्षिण त्रिपुरा के सबरूम में बीजेपी की रथयात्रा को हरी झंडी दिखायी. इससे पहले उन्होंने उत्तर त्रिपुरा जिले के धर्मनगर में भी रथ यात्रा को हरी झंडी दिखायी थी.
बता दें, इसी साल मार्च में त्रिपुरा विधानसभा का चुनाव हो सकता है. ऐसे में बीजेपी अभी से ही रणनीति बनाने में जुट गई है. प्रदेश में इन रथ यात्राओं का मकसद भी विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार की उपलब्धियों के बारे में अधिक से अधिक लोगों को जानकारी देना है.
Also Read: Air India की फ्लाइट में महिला से बदसलूकी का एक और मामला, कंबल पर किया पेशाब, DGCA ने जारी किया नोटिस
पीएम मोदी और बीजेपी के हाथ में देश सुरक्षित: अमित शाह ने त्रिपुरा में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी के हाथ में देश पूरी तरह सुरक्षित है. त्रिपुरा का जिक्र करते हुए शाह ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में विकास की गाड़ी तेजी से आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि त्रिपुरा में मौजूदा सरकार ने अंधकार की जगह अधिकार दिए, विनाश की जगह विकास से लोगों को रूबरू किया है.
भाषा इनपुट के साथ