Ram Navami In Sambhal: हाथों में तलवार…जुबां पर श्रीराम के नारे; यूपी के संभल में पहली बार निकाली गई शोभायात्रा

Ram Navami In Sambhal: उत्तर प्रदेश के संभल में पहली बार राम नवमी की शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें संस्कृति, आस्था और परंपरा का अद्भुत संगम देखने का मिला. सड़कों पर युवा जोश और उमंग भी दिखा. पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी जोश के साथ सड़कों पर उतरकर अपनी कौशल का प्रदर्शन किया.

By ArbindKumar Mishra | April 6, 2025 8:02 PM
an image

Ram Navami In Sambhal: यूपी के संभल में विश्व हिंदू परिषद की ओर से पहली बार राम नवमी में शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें हाथों में तलवार लेकर युवतियां सड़क पर उतर गईं और बेहतरीन करतब दिखाया. जो आकर्षण का केंद्र था. श्रद्धालुओं के हाथों में भगवा झंडा और जबां पर श्रीराम के नारे थे. राम नवमी के मौके पर पूरे संभल का वातावरण राम मय हो गया.

संभल में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा

उत्तर प्रदेश के संभल में राम नवमी के अवसर पर शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. जगह-जगह पुलिस बल, पीएसी और रैपिड एक्शन फोर्स तैनात है और संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से नजर रखी जा रही थी. इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के संगठन मंत्री ने कहा, संभल का गौरवशाली अतीत लौट रहा है.

रामनवमी पर मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

रामनवमी के अवसर पर रविवार को उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान मंदिरों में सुबह से ही विशेष पूजा-अर्चना और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन शुरू हुआ. लखनऊ में प्रसिद्ध चंद्रिका देवी मंदिर, मनकामेश्वर मंदिर, काली बाड़ी मंदिर, सैलानी माता मंदिरों समेत मंदिरों में खासी भीड़ देखी गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर के अन्न क्षेत्र में आयोजित कन्या पूजन कार्यक्रम में हिस्सा लिया. मुख्यमंत्री ने परंपरा का निर्वहन करते हुए बटुक पूजन भी किया.

वाराणसी में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

रामनवमी के अवसर पर बनारस के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. विशेष महत्व के इस दिन पर मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ था. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि श्री काशी विश्वनाथ धाम में राम नवमी के अवसर पर अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version