Anant and Radhika Wedding: अनंत अंबानी का हाथ पकड़कर बाबा रामदेव ने किया डांस, वीडियो वायरल
Anant and Radhika Wedding: मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी का हाथ पकड़कर बाबा रामदेव ने डांस किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
By Amitabh Kumar | July 14, 2024 11:49 AM
Anant and Radhika Wedding: मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को हुई. इसके बाद आशीर्वाद कार्यक्रम रखा गया जिसमें कई दिग्गज नजर आए. शादी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इनमें एक वीडियो योग गुरु बाबा रामदेव का है. वीडियो में रामदेव, अनंत की शादी में डांस करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं.
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी बाबा रामदेव नए दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देने पहुंचे थे जिसकी तसवीर सामने आई है. जो वीडियो सामने आया है उसमें अनंत अंबानी और बाबा रामदेव के संग डांस कर काफी खुश नजर आ रहे हैं. डांस करने के बाद अनंत ने उनको गले लगा लिया. रामदेव के साथ आचार्य बालकृष्ण भी इस शादी में पहुंचे थे. बाबा रामदेव के अलावा इस शादी में बागेश्वर धाम बाबा धीरेंद्र शास्त्री भी पहुंचे.
पीएम मोदी ने अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट को दिया आशीर्वाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नवविवाहित जोड़े अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट को उनकी शादी के बाद आशीर्वाद दिया जिसका भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. विवाह समारोह में देश-विदेश की मशहूर हस्तियों, उद्योगपतियों और राजनेता पहुंचे थे. मोदी अंबानी परिवार के स्वामित्व वाले ‘जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर’ में आयोजित समारोह में शामिल होने पहुंचे. कार्यक्रम का नाम ‘शुभ आशीर्वाद’ रखा गया था. मोदी के पैर छूकर उनका आशीर्वाद जोड़े ने लिया.