एनआईए ने जारी की आरोपी की फोटो
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने रामेश्वरम कैफे में विस्फोट के मामले में संदिग्ध सोशल मीडिया एक्स पर एक फोटो भी शेयर की है. फोटो में आरोपी टोपी, मास्क और चश्मा लगाकर कैफे के अंदर दाखिल होते हुए दिख रहा है. एनआईए ने फोन नंबर और ईमेल आईडी साझा करते हुए कहा है कि इनके माध्यम से लोग इस अज्ञात व्यक्ति के बारे में सूचना भेज सकते हैं. यह अज्ञात व्यक्ति को हमले को अंजाम देने वाला माना जा रहा है. एनआईए ने आश्वासन दिया है कि सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जाएगी.
बैग में रखा था विस्फोटक!
शुक्रवार एक मार्च को दोपहर के समय बेंगलुरु के एक कैफे में विस्फोट हुआ था. शनिवार को इससे संबंधित एक ताजा सीसीटीवी फुटेज सामने आया, जिसमें घटना के संदिग्ध को एक बैग के साथ रेस्तरां की ओर जाते हुए देखा गया. बताया जा रहा है कि इसी बैग में गहन विस्फोटक उपकरण था. वहीं वीडियो सामने आने के बाद पुलिस इस संदिग्ध की तलाश कर रही है. बताया जा रहा है कि कैफे के अंदर संदिग्ध ने खाने का ऑर्डर दिया था. इसके बाद कुछ मिनट समय बिताने के बाद वो बैग छोड़कर बाहर चला गया था. इसी बैग में विस्फोटक था.
पुलिस को मिले अहम सुराग
वहीं, रामेश्वरम कैफे में हुए विस्फोट मामले में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं. इस सुराग के जरिये दावा किया जा रहा है कि पुलिस गुत्थी सुलझाने के करीब पहुंच रही है. कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि पुलिस को बीते दो दिन में कुछ अहम सुराग मिले हैं. परमेश्वर ने कहा कि हमारे अधिकारी मामले को सुलझाने के करीब पहुंच रहे हैं. कल और परसों कुछ महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई, जिसे हमने बहुत गंभीरता से लिया है. अगर हम इस तरह से आगे बढ़ते हैं तो हम जांच पूरी कर लेंगे. उन्होंने कहा कि इस मामले में अभी तक कोई भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
Also Read: Delhi News: बीजेपी विधायकों के निलंबन पर दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, AAP के प्रस्ताव पर हुए थे सस्पेंड