Rameshwaram Cafe Blast: कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने एनआईए को कहा- थैंक्स
Rameshwaram Cafe Blast: बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में हुए विस्फोट के मामले में कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने दो लोगों को गिरफ्तार किये जाने के बाद जांच एजेंसी एनआईए को थैंक्स कहा है.
By Amitabh Kumar | April 13, 2024 11:38 AM
Rameshwaram Cafe Blast: बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में हुए विस्फोट के मामले में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण यानी एनआईए ने कोलकाता से दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये दो मुख्य आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर बेंगलुरु लाया जा चुका है. इन्हें जांच के बाद एनआईए की कोर्ट में पेश किया जाएगा. इस बीच मामले पर कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने एनआईए और कर्नाटक पुलिस को थैंक्स कहा है. मीडिया से बात करते हुए सिद्धारमैया ने कहा कि एनआईए और कर्नाटक पुलिस को मैं धन्यवाद देता हूं जिन्होंने आरोपियों को कोलकाता से गिरफ्तार किया है. अब उन्हें बेंगलुरु लाया गया है. जांच पूरी होने दीजिए, उसके बाद ही आगे की चीज सामने आएगी.
Mysuru: On NIA arrested two accused in Bengaluru café blast case, Karnataka CM Siddaramaiah says, "I thank NIA and also Karnataka police. They arrested the accused from Kolkata and now they have been brought to Bengaluru. Let the investigation complete…" pic.twitter.com/825zmAOja7
आपको बता दें कि गिरफ्तार किये गये दोनों संदिग्धों को कोलकाता की एक कोर्ट ने विस्फोट मामले में शुक्रवार को तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड पर भेजा था. एनआईए को उन्हें कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु लाने की अनुमति दी थी. जांच एजेंसी एनआई ने आरोपियों मुसव्विर हुसैन शाजिब और ए मथीन अहमद ताहा को रामेश्वरम कैफे धमाके के मामले में गिरफ्तार किया था. एक मार्च को हुए विस्फोट में उनकी कथित भूमिका बताई जा रही है. इन्हें पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से गिरफ्तार किया था. रामेश्वरम कैफे में ह्ए धमाके में 10 लोग घायल हो गए थे.
एनआईए की ओर से जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार, शाजिब ने कैफे में विस्फोटक रखने का काम किया था जबकि ताहा विस्फोट का प्लान तैयार करने और उसे अंजाम देने का मास्टरमाइंड है. उल्लेखनीय है कि एनआईए ने पिछले महीने दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी में मदद देने के उद्देश्य से सूचना देने वाले को 10-10 लाख रुपये का इनाम देने का ऐलान किया था. बेंगलुरु में ब्रुकफील्ड के आईटीपीएल रोड स्थित कैफे में एक मार्च को धमाका किया गया था. इसके बाद तीन मार्च को एनआईए ने मामले की जांच संभाली थी.