Ranya Rao : शरीर में सोना कैसे छिपाया जाता है ? एक्ट्रेस रान्या राव ने यूट्यूब से सीखा
Ranya Rao : कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव ने पूछताछ में बताया कि उसने यूट्यूब से सीखा कि शरीर में सोना कैसे छिपाया जाता है. जानें और क्या हुआ मामले को लेकर खुलासा.
By Amitabh Kumar | March 13, 2025 11:16 AM
Ranya Rao : कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, बेंगलुरु एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार की गई राव ने राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों के सामने कई बातें कबूल की. उन्होंने बताया कि दुबई से बेंगलुरु में सोने की तस्करी करना उसका पहला अनुभव था. उसने यह भी खुलासा किया कि उसने यूट्यूब वीडियो देखकर सोने बार छिपाना सीखा था. राव ने आगे बताया कि तस्करी की कोशिश से पहले दो सप्ताह से उन्हें अज्ञात नंबरों से कॉल आ रहे थे.
रान्या राव ने कहा, “सोना दो प्लास्टिक से ढके पैकेट में था. मैंने एयरपोर्ट के शौचालय में सोने के बार अपने शरीर से चिपका लीं. मैंने सोने को अपनी जींस और जूतों में छिपा लिया. मैंने यूट्यूब वीडियो से यह करना सीखा.” डीआरआई अधिकारियों को दिए गए अपने पहले के बयानों से उलट उन्होंने कहा, “यह पहली बार था जब मैंने दुबई से बेंगलुरु में सोने की तस्करी की. मैंने पहले कभी दुबई से सोना नहीं खरीदा.”
रान्या राव डीजीपी के रामचंद्र राव की सौतेली बेटी
रान्या राव कर्नाटक के डीजीपी के रामचंद्र राव की सौतेली बेटी है. उनको बेंगलुरु हवाई अड्डे पर 12.56 करोड़ रुपये मूल्य के 14.2 किलोग्राम सोने की तस्करी करने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया था. सोने को उनके शरीर पर सोने के बिस्कुट के रूप में छुपाया गया था.