Ranya Rao : सोने की तस्करी करता है दामाद! डीजीपी को नहीं था पता, एक्ट्रेस बेटी के पकड़े जाने से हैं दुखी
Ranya Rao : कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव की गिरफ्तारी के बाद उनके सौतेले पिता की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि खबर सुनकर मैं दुखी हूं.
By Amitabh Kumar | March 7, 2025 9:00 AM
Ranya Rao : सोने की तस्करी के आरोप में जेल में बंद कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव के कारोबार की जानकारी उनके सौतेले पिता डीजीपी रामचंद्र राव को नहीं थी. उन्होंने कहा कि केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (केआईए) पर उनकी सौतेली बेटी के पास से 14 किलोग्राम तस्करी का सोना बरामद हुआ. यह खबर सुनकर मैं दुखी हूं. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, कर्नाटक राज्य पुलिस आवास निगम के डीजीपी रामचंद्र राव ने कहा कि वह अपनी सौतेली बेटी रान्या राव और उसके पति के कारोबार के बारे में नहीं जानते हैं. रान्या राव सोमवार रात को दुबई से लौटते समय पकड़ी गई. बाद में सोने की तस्करी के आरोप में जेल भेज दी गई, जिसके बाद वह सुर्खियों में आ गई. उसने सोने का कुछ हिस्सा कपड़ों में छिपा रखा था.
रान्या राव को 14.2 किलोग्राम से ज्यादा सोने के बार के साथ गिरफ्तार किया गया. इसकी कीमत राजस्व खुफिया निदेशालय ने 12.56 करोड़ रुपये बताई.
रान्या राव के सौतेले पिता ने क्या कहा?
रान्या राव के डीजीपी पिता रामचंद्र राव ने कहा कि चार महीने पहले जतिन हुक्केरी से शादी के बाद वह कभी उनके घर नहीं आई. उन्होंने कहा, “रान्या की शादी चार महीने पहले जतिन हुक्केरी से हुई थी. शादी के बाद वह कभी हमारे घर नहीं आई. हम उसके और उसके पति जतिन के कारोबार से पूरी तरह अनजान हैं.”
कन्नड़ एक्ट्रेस हैं रान्या राव
जतिन हुक्केरी के ऑफिस ने उनकी पत्नी के खिलाफ आरोपों के बारे में कोई बयान या टिप्पणी जारी नहीं की है. रान्या राव एक कन्नड़ एक्ट्रेस हैं जो ‘माणिक्य’ और ‘पटकी’ जैसी फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए जानी जाती हैं. डीजीपी रामचंद्र राव ने यह भी कहा कि वह अपनी सौतेली बेटी के सोने की तस्करी से कथित संबंध के बारे में सुनकर चौंक गए. यदि कोई कानून का उल्लंघन करता है तो कानून अपना काम करेगा.
4 मार्च को रान्या राव को एक विशेष अदालत में पेश किया गया1 18 मार्च तक न्यायिक हिरासत में उनको भेज दिया गया है. पूछताछ के दौरान रान्या राव ने कथित तौर पर दावा किया कि उनकी दुबई यात्रा व्यापारिक उद्देश्य से थी, हालांकि अधिकारियों का आरोप है कि उनकी यात्रा सोने के अवैध तस्करी से जुड़ी थी.