Black Leopard: ओडिशा के नयागढ़ जिले के एक जंगल में एक दुर्लभ काला तेंदुआ और उसका एक शावक देखा गया है. दुर्लभ काले तेंदुआ और उसके शावक को देखकर वन्यजीव प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई है. जंगल में लगाए गए कैमरा ट्रैप की मदद से तेंदुए की तस्वीरें कैद की गईं. प्रधान मुख्य वन संरक्षक प्रेम कुमार झा ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि “मध्य ओडिशा में शावक के साथ एक दुर्लभ काला तेंदुआ देखा गया है, जो इस क्षेत्र की अविश्वसनीय जैव विविधता को दर्शाता है. ये काला तेंदुआ पारिस्थितिकी तंत्र के लिए महत्वपूर्ण हैं” अधिकारी ने तेंदुए का एक वीडियो और तस्वीर भी शेयर की है.
संबंधित खबर
और खबरें