Farmer Protest: किसान आंदोलन पर बढ़ी मोदी सरकार की मुसीबत, सहयोगी पार्टी RLP ने NDA से अलग होने की बात कही
Farmer Protest, Kisan Andolan News: कृषि कानून के खिलाफ राजधानी दिल्ली में किसानों का प्रदर्शन जारी है. केन्द्र की NDA सरकार में सहयोगी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता हनुमान बेनीवाल ने कृषि बिल पर बयान दिया है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2020 6:57 PM
Farmer Protest, Kisan Andolan News: कृषि कानून के खिलाफ राजधानी दिल्ली में किसानों का प्रदर्शन जारी है. पिछले पांच दिनों से जारी किसानों के प्रदर्शन का असर भी दिखना शुरू हो गया है, अब केन्द्र में भाजपा के सहयोगियों ने भी नये कृषि बिल को लेकर बोलना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में केन्द्र की NDA सरकार में सहयोगी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता हनुमान बेनीवाल ने कृषि बिल पर बयान दिया है.
श्री @AmitShah जी,देश मे चल रहे किसान आंदोलन की भावना को देखते हुए हाल ही में कृषि से सम्बंधित लाये गए 3 बिलों को तत्काल वापिस लिया जाए व स्वामीनाथन आयोग की सम्पूर्ण सिफारिशों को लागू करें व किसानों को दिल्ली में त्वरित वार्ता के लिए उनकी मंशा के अनुरूप उचित स्थान दिया जाए !
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी अध्यक्ष और सांसद हनुमान बेनीवाल ने सोमवार को गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा. इस पत्र में उन्होंन कहा की अगर केंद्र सरकार ने तीनों कृषि बिल वापस नहीं लिए तो उनकी पार्टी NDA को अपना समर्थन जारी रखने के बारे में सोचेंगे. उन्होंने अपने पत्र में किसानों को दिल्ली में बातचीत के लिए उचित स्थान देने भी की मांग की.
बेनीवाल ने ट्वीट कर कहा कि ”अमित शाह जी, देश मे चल रहे किसान आंदोलन की भावना को देखते हुए हाल ही में कृषि से सम्बंधित ला, गए 3 बिलों को तत्काल वापस लिया जाए. स्वामीनाथन आयोग की सम्पूर्ण सिफारिशों को लागू करें व किसानों को दिल्ली में त्वरित वार्ता के लिए उनकी मंशा के अनुरूप उचित स्थान दिया जाए.
बता दें कि केंद्र के तीन नए कृषि कानून के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन पांचवें दिन सोमवार को भी जारी है. 26 नवंबर से दिल्ली के बॉर्डर पर जमे पंजाब और देश के बाकी हिस्सों से आये किसानों का आंदोलन दिनों-दिन तेज होता जा रहा है.