Rekha Gupta : स्कूलों में मनमानी! दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता गुस्से में, देखें वीडियो

Rekha Gupta : दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का एक वीडियो सामने आया है. इसमें वह किसी से मोबाइल में बात करतीं नजर आ रहीं हैं. वह गुस्से में हैं. देखें वीडियो में आखिर क्या है माजरा?

By Amitabh Kumar | April 16, 2025 10:49 AM
an image

Rekha Gupta : दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वह मोबाइल पर बात कर रहीं हैं और गुस्से में हैं. उन्होंने मंगलवार सुबह शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी को मोबाइल पर निर्देश दिया कि क्वीन मैरी स्कूल, मॉडल टाउन को सचिवालय बुलाया जाए. उन्हें मैसेज दें कि उनका रजिस्ट्रेशन रद्द किया जा रहा है. यह चेतावनी देते हुए सीएम ने उन्हें तुरंत बुलाने को कहा गया. देखें वीडियो

क्वीन मैरी स्कूल की शिकायत मिली सीएम रेखा गुप्ता को

बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री के सख्त तेवर उस समय सामने आए जब बड़ी संख्या में अभिभावक अपने बच्चों के साथ शालीमार बाग स्थित सीएम आवास पहुंचे. जनसंवाद कार्यक्रम में क्वीन मैरी स्कूल, मॉडल टाउन के छात्रों के अभिभावकों ने मुख्यमंत्री से शिकायत की. उन्होंने सीएम को बताया कि स्कूल द्वारा गलत तरीके से फीस वसूली की जा रही है. बच्चों को स्कूल से निकाला जा रहा है, जिस पर मुख्यमंत्री ने कड़ा रुख अपनाया.

तत्काल जांच कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मामले पर तुरंत संज्ञान लिया. उन्होंने अधिकारियों को तत्काल जांच कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार शिक्षा में पारदर्शिता, समान अवसर और बच्चों के अधिकारों की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. हर बच्चे को न्याय, सम्मान और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना हमारी सरकार की प्राथमिकता है.

स्कूलों को नोटिस जारी किया गया

दिल्ली की मुख्यमंत्री ने कहा कि कई स्कूलों के अभिभावक लगातार मिलकर अपनी परेशानियां साझा कर रहे हैं. किसी भी स्कूल को अभिभावकों या बच्चों को धमकाने का अधिकार नहीं है. साथ ही, स्कूल से निकालने या मनमानी फीस बढ़ाने का अधिकार किसी भी स्कूल को नहीं है. नियमों का पालन अनिवार्य है, उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई होगी. शिकायतों वाले सभी स्कूलों को नोटिस जारी कर दिया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version