Rekha Gupta : अखिलेश यादव के लिए एक शब्द! दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा– टोंटी चोर

Rekha Gupta : दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वह यूपी के पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को टोंटी चोर कहतीं दिख रहीं हैं.

By Amitabh Kumar | April 7, 2025 11:45 AM
an image

Rekha Gupta : दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है. इसमें वह यूपी के पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को टोंटी चोर कह रही है. उनकी बात सुनकर इंटरव्यू लेने वाला हंसता दिख रहा है. दरअसल, एंकर ने सीएम गुप्ता से सवाल किया कि अखिलेश यादव के लिए यदि आपको एक शब्द बोलना हुआ तो आप क्या कहेंगी. इसके बाद उन्होंने बिना कुछ सोचे कहा–टोंटी चोर…इसके बाद दोनों हंसने लगे.

इसके बाद जब उनसे कपिल मिश्रा के बारे में एक शब्द बोलेन के लिए कहा गया तो दिल्ली की सीएम ने कहा- ईमानदार…सच के साथ चलने वाला. आम आदमी पार्टी का कभी साथ देने वाले मिश्रा बीजेपी में हैं. उन्होंने विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की. वे अभी दिल्ली के मंत्री के पद पर काबिज हैं.

अखिलेश यादव को ऐसा कब से कहा जाने लगा?

मई 2018 में, आवंटित आवास को लेकर राज्य सरकार के साथ आमने-सामने की लड़ाई के बाद, अखिलेश यादव को आखिरकार सुप्रीम कोर्ट ने जगह खाली करने और संपत्ति विभाग को चाबियां सौंपने का आदेश दिया. इसके अगले महीने, पूर्व-सीएम अखिलेश यादव ने अपना सरकारी आवंटित आवास खाली कर दिया. यादव द्वारा खाली किए गए आवास के अंदर सरकारी अधिकारी पहुंचे.

यह भी पढ़ें : Ram Navami Violence : कोलकाता में रामनवमी की शोभायात्रा पर किया गया हमला, बीजेपी सांसद ने शेयर किया वीडियो

जब सरकारी अधिकारी निरीक्षण के लिए आवास में दाखिल हुए, तो वहां तोड़फोड़ की गई थी. कुछ ही दिनों में कई रिपोर्ट वायरल हो गईं. इनमें पूर्व सीएम द्वारा कथित तौर पर किए गए नुकसान को दिखाया गया. घर से टाइलें, एयर कंडीशनर, सेंट्रल एयर कंडीशनर फिटिंग, इलेक्ट्रिक स्विचबोर्ड और अन्य सामान गायब बताए गए. सरकारी आवास से गायब सभी महंगी वस्तुओं को पीछे छोड़ दिया गया, क्योंकि अधिकारियों ने बताया कि बाथरूम से नल, उर्फ ​​टोंटी भी गायब थे. बाकी सभी गायब वस्तुओं को भुला दिया गया लेकिन “नल चुराने” की कथित छोटी हरकत पूर्व सीएम के साथ चिपक गई.

संबंधित खबर
vineetrelated_posts_newamp_1028_post_3367856
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version