सीएम रेखा गुप्ता को धमकी देने वाला गिरफ्तार, सामने आई ये जानकारी

Rekha Gupta: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को जान से मारने की धमकी देने के मामले में दिल्ली पुलिस ने एक शख्स को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक से एक बड़ी जानकारी भी सामने आई है.

By Ayush Raj Dwivedi | June 7, 2025 7:05 PM
an image

Rekha Gupta: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरफ्तारी उत्तर-पश्चिम जिले की स्पेशल स्टाफ टीम द्वारा गाजियाबाद से की गई. आरोपी ने शराब के नशे में यह धमकी दी थी। धमकी से पहले आरोपी ने एक और कॉल किया था, जिसमें उसने अपनी पत्नी से बात करवाने की मांग की थी.

पत्नी के जाने से था मानसिक रूप से परेशान

जानकारी के मुताबिक, आरोपी एक लॉ ग्रेजुएट है और उसकी मानसिक स्थिति उस वक्त अस्थिर थी. वह अपनी पत्नी के घर छोड़कर चले जाने से परेशान था. उसी मानसिक तनाव में उसने गुरुवार (5 जून) की रात करीब 11 बजे गाजियाबाद के पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल कर धमकी दी कि वह दिल्ली की मुख्यमंत्री को जान से मार देगा. इस कॉल से पहले उसने एक और कॉल में कहा था कि उसकी पत्नी से बात करवाई जाए.

फर्जी पहचान पत्र भी बरामद

गिरफ्तारी के बाद पुलिस को आरोपी के पास से एक फर्जी पहचान पत्र भी मिला है. इस मामले में फौरन गंभीरता दिखाते हुए गाजियाबाद पुलिस ने दिल्ली पुलिस को जानकारी दी और संयुक्त कार्रवाई में आरोपी को पकड़ लिया गया.

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा बढ़ाई गई

इस धमकी के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. उत्तर-पश्चिम दिल्ली स्थित उनके आवास के बाहर सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं. उन्हें अब ‘Z’ श्रेणी की सुरक्षा मुहैया करवाई गई है. यह घटना ऐसे समय सामने आई है जब कुछ दिन पहले ही वरिष्ठ अधिकारियों को ईमेल के जरिए उद्योग भवन और निर्माण भवन पर बम धमाके की धमकी दी गई थी. जो बाद में फर्जी निकली. सुरक्षा एजेंसियां पहले से हाई अलर्ट पर हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version