दुनिया भर में कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए भारत सरकार ने इस साल गणतंत्र दिवस (Republic Day 2021) समारोह में किसी भी विदेशी राष्ट्राध्यक्ष या शासनाध्यक्ष को मुख्य अतिथि (republic day guest) के तौर पर आमंत्रित नहीं करने का फैसला किया है.
विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी. पिछले पांच दशकों में यह पहला मौका होगा जब भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि नहीं होंगे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कोरोना वायरस की स्थिति के कारण यह फैसला किया गया है कि इस साल गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर कोई विदेशी राष्ट्राध्यक्ष या शासनाध्यक्ष नहीं होंगे.
मालूम हो इस साल गणतंत्र दिवस समारोह में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था. लेकिन ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नये प्रारूप के फैलने के कारण ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने अपनी भारत यात्रा को रद्द कर दिया था. उन्होंने यात्रा रद्द करने हुए पीएम मोदी को ट्वीट किया था और भारत नहीं आ पाने पर दुख भी व्यक्त किया था.
Also Read: गलवान घाटी पर रक्षा करते हुए शहीद हुआ जवान, बिहार रेजिमेंट के इस अफसर से थर थर कांपती थी चीनी सेना
भारत ने जब जॉनसन को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया था, तो ब्रिटिश पीएम ने आमंत्रण को बड़े सम्मान की बात कह कर स्वीकार किया था.
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के कारण राजपथ पर गणतंत्र दिवस समारोह में कई सारे बदलाव किए गये हैं. परेड में हिस्सा लेने वाली टुकड़ियों के आकार को भी घटाया गया है. परेड की दूरी भी कम कर दी गयी. पूर्व के वर्षों की तुलना में कम लोगों की मौजूदगी रहेगी.
Posted By – Arbind kumar mishra
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी