मीडिया एजेंसी एएनआई ने इससे संबंधित एक वीडियो जारी किया है जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एबीवीपी के कार्यकर्ता हाथ में बैनर पकड़े और तिरंगा लिए रैली का हिस्सा बने हुए है. इस दौरान छात्र-छात्राएं दोनों उद्घोष करते नजर आ रहे है. कश्मीर से लाल चौक पर एबीवीपी के सबसे पहले तिरंगा फहराया था और इस 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर तिरंगा रैली निकाली गयी.
इससे पहले केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर के लाल चौक स्थित क्लॉक टावर गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. श्रीनगर में इस मौके पर मुख्य कार्यक्रम शेर-ए-कश्मीर में आयोजित किया गया है. वहीं, जम्मू में एमए स्टेडियम में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस दौरान जम्मू के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने तिरंगा झंडा फहराया और परेड की सलामी भी ली.
देश आज अपना 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कर्तव्य पथ पर ध्वजारोहण किया. जिसके बाद 21 तोपों की सलामी दी गयी. मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फतह अल सीसी इस साल के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि थे. राष्ट्रपति अब्दुल फतेह अल सीसी दुनिया के उन चुनिंदा नेताओं में शामिल हो गए जिन्होंने भारत का गणतंत्र दिवस समारोह देखा है. गणतंत्र दिवस परेड में राष्ट्र की सैन्य क्षमता, सांस्कृतिक विविधता, आत्मनिर्भरता, नारी सशक्तीकरण और नए भारत के उदय का प्रदर्शन किया गया.