Republic Day 2024: कर्तव्यपथ पर साढ़े 10 बजे से शुरू होगी परेड, इन राज्यों की निकलेगी झांकियां, जानें खासियत
Republic Day 2024: गणतंत्र दिवस की तैयारी जोर शोर से चल रही है. जवान परेड का रिहर्सल कर रहे हैं. वहीं, विभिन्न राज्यों की ओर झांकियों की भी तैयारी की जा रही है. इस बार की परेड में कुल 30 झांकियां शामिल हो रही हैं. सबसे बड़ी बात की सभी झांकियां दो ही थीम्स पर निकाली जा रही हैं.
By Pritish Sahay | January 23, 2024 3:32 PM
Republic Day 2024: भारत पर्व… गणतंत्र दिवस की धूम अभी से ही देश में दिखाई देने लगी है. विभिन्न राज्यों की ओर से निकाली जाने वाली झाकियों की तैयारी भी शुरु हो गई है. परेड की तैयारी भी चल रही है. इसी कड़ी में मेजर जनरल सुमित मेहता ने बताया कि 26 जनवरी को सुबह 10 बजकर 30 मिनट से परेड शुरू होगी. परेड विजय चौक से कर्तव्य पथ तक चलेगी. उन्होंने कहा कि परेड के कमांडर दिल्ली एरिया कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल भवनीश कुमार होंगे.
90 मिनट का होगा परेड 26 जनवरी 2024 को कर्तव्य पथ पर परेड और झांकियां की कुल समय 90 मिनट का होगा. इसमें 26 मिनट झांकियां को दिया जाएगा, और बाकी समय परेड के लिए होगा. परेड की शुरुआत सुबह साढ़े दस बजे शुरू हो जाएगी. इस बार सभी झांकियां को दो ही थीम्स में निकाला जाएगा. पहला थीम विकसित भारत और दूसरा थीम इंडिया-द मदर ऑफ डेमोक्रेसी होगा.
Delhi: Republic Day parade to start from 10:30 AM on January 26 from Vijay Chowk to Kartavya Path. The parade commander would be Delhi Area Commander Lt General Bhavnish Kumar: Major General Sumit Mehta pic.twitter.com/0DTsUT39De
कर्तव्य पथ पर नजर अएंगी 30 झाकियां बता दें, कर्तव्य पथ पर इस साल गणतंत्र दिवस के मौके पर 30 झांकियां नजर आएंगी. इनमें से 26 झांकियां राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों और विभागों की रहेंगी, जबकि चार झांकियां सेवा क्षेत्र से होंगी. इस बार दिल्ली और पंजाब की झांकियां परेड में शामिल नहीं हो रही है.
इन राज्य-केंद्र शासित प्रदेशों, मंत्रालय और सरकारी विभागों की झांकियां होंगी शामिल झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा,मध्य प्रदेश,उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश,अरूणाचल प्रदेश,गुजरात, तेलंगाना, मणिपुर, मेघालय, लद्दाख, तमिलनाडू, असम, कर्नाटक, त्रिपुरा, गोवा, जम्मू कश्मीर, निर्वाचन आयोग, इसरो, संस्कृति मंत्रालय, इलेक्ट्रानिक्स मंत्रालय, सीएसआईआर, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय, गृह मंत्रालय, सीपीडब्ल्यूडी, विदेश मंत्रालय, एयरफोर्स, डीआरडीओ, नेवी, नेवी वेटरन की झाकियां शामिल होंगी.
पीएम मोदी करेंगे झांकी कलाकारों और एनसीसी कैडेट से मुलाकात वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 जनवरी को अपने आधिकारिक आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर एनसीसी कैडेट और झांकी कलाकारों से मिलेंगे. साथ ही उनसे संवाद करेंगे. रक्षा प्रवक्ता मनोज रूड़कीवाल ने यहां मीडियी से बात करते हुए कहा कि 24 जनवरी को प्रधानमंत्री आवास पर एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जहां वह पर्दे के पीछे काम करने वाले झांकी कलाकारों के साथ-साथ गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने वाले एनसीसी कैडेट से मुलाकात करेंगे.