लग्जरी कारों का जखीरा है इस विधायक के पास, नाम जानकर रह जाएंगे हैरान

Richest MLA Of India: देश में एक ऐसा विधायक भी है जिसके पास गाड़ियों का बड़ा कलेक्शन है. आइए इनके बारे में जानते हैं.

By Ayush Raj Dwivedi | March 27, 2025 8:01 PM
an image

Richest MLA Of India: कर्नाटक से बीजेपी के विधायक एमटीबी नागराज देश के सबसे अमीर विधायक की लिस्ट में शामिल हैं. इनको पॉलिटिक्स के साथ-साथ कारों का भी अच्छा शौक है. एमटीबी नागराज के पास कारों का बड़ा काफिला भी है. इनके पास रोल्स रॉयस से लेकर फ़रारी तक है.

कारों का है एक से बढ़कर के कलेक्शन

नमराज के पास आलीशान कार का कलेक्शन है जिसमें रोल्स रॉयस सीरीज vii शामिल है. जिसकी कीमत तकरीबन 12 करोड़ के करीब है. यह कार बहुत ही खूबसूरत है. इसके अलावा फ़रारी की एफ8 स्पोर्ट्स कार भी इनके पास है. इस कार की कीमत 4 करोड़ के आसपास है. वहीं नमराज के पास लैंड रोवर रेंज एसयूवी भी है. इस कार की किमत 5 करोड़ के करीब है. अरामदायक के मामले में इस गाड़ी का कोई तोड़ नही है.

डिफेंडर भी है नागराज के पास

एमटीबी नागराज के पास लग्जरी कार के गैराज में लैंड रोवर डिफेंडर 110 भी है. इस कार की मार्केट वैल्यू काफी अधिक है. नमराज कर्नाटक के महादेवपुरम सीट से विधायक हैं.

Rolls Royce Phantom VIII EWB

मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी के पास भी देश की एक महंगी Rolls Royce Phantom VIII EWB है. जिसकी कीमत 15 करोड़ रुपये से ज्यादा है. यह कार कस्टम रोज़ क्वार्ट्ज फिनिश के साथ है, और इसकी विशेषता इसकी उच्च गुणवत्ता और लग्ज़री है.

यह भी पढ़ें.. 11 के इस बच्ची से क्यों थर्राता है पाकिस्तान, हिल जाती है सरकार की नसें

यह भी पढ़ें.. भारत की मदद से मिली थी बांग्लादेश को आजादी, PM मोदी की चिट्ठी ने यूनुस को फिर दिलाई याद

यह भी पढ़ें..  Donald Trump Impose Tariff on Car: अमेरिका में विदेशी कारों पर 25% टैक्स का हथौड़ा, डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा ऐलान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version