मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने पोस्ट में क्या लिखा?
कांग्रेस अध्यक्ष ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर लिखा कि ‘एक तरफ ‘गलत जानकारी’ फैलाने के मामले में भारत लगातार सबसे आगे है, वहीं दूसरी तरफ मोदी सरकार ‘सूचना का अधिकार (RTI) कानून’ को ‘डेटा सुरक्षा’ के नाम पर कमजोर करने में लगी हुई है.’
चाहे ‘राशन कार्ड सूची’, ‘मनरेगा के लाभार्थी मजदूरों के नाम’, ‘जन-कल्याण योजनाओं’ में शामिल लोगों की जानकारी, ‘चुनाव मतदाता सूची’, या फिर ‘घोटालेबाज अरबपतियों’ के नाम, जो सरकारी बैंक से लोन लेकर विदेश भाग गए. इन सबकी जानकारी ‘जनता के लिए सार्वजनिक होनी चाहिए’.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: तेलंगाना टनल में फंसे संतोष साहू के गांव से ग्राउंड रिपोर्ट : पत्नी बोली- उनके सिवा कमाने वाला कोई नहीं
खड़गे ने कहा जरूरी है ‘जन-कल्याण’ के लिए सूचना का अधिकार (RTI)
आगे वह पोस्ट में लिखते हैं, निजता का अधिकार एक ‘मौलिक अधिकार’ है, और कांग्रेस ने इसके लिए लड़ाई लड़ी है. लेकिन जब बात ‘जन-कल्याण’ की हो, तो ‘सूचना का अधिकार (RTI)’ भी ज़रूरी है. कांग्रेस के बनाए ‘RTI कानून’ में भी ‘निजता के अधिकार’ का ध्यान रखा गया था, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि ‘लाभार्थियों की सूची’ या ‘घोटालेबाजों के नाम’ जनता से छिपाए जाएँ.
कहा कांग्रेस पार्टी RTI को कमजोर नहीं होने देगी
खड़गे कहते हैं, ‘कांग्रेस पार्टी RTI को कमजोर नहीं होने देगी.’ हमने पहले भी इसके लिए आवाज़ उठाई है और आगे भी ‘सड़क से संसद तक’ इसे लेकर संघर्ष करेंग. इस ‘तानाशाही सरकार’ से जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए हमारी लड़ाई जारी रहेगी.