गुजरात में ट्रक-कार की भीषण टक्कर, आग में जलकर खाक हुई कार, सात लोगों की मौत
गुजरात में सड़क हादसों का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा. गुजरात के पटदी में शनिवार सुबह एक ट्रक और कार की भीषण टक्कर होने से सात लोगों की मौत हो गई. हादसे की चपेट में आए लोगों का पता नहीं चल पाया है. वहीं पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है. टक्कर इतना भीषण था कि कार में आग लग गई वहीं कार के अंदर शव भी बुरी तरह जल गए हैं.
By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2020 1:51 PM
गुजरात में सड़क हादसों का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा. गुजरात के पटदी में शनिवार सुबह एक ट्रक और कार की भीषण टक्कर होने से सात लोगों की मौत हो गई. हादसे की चपेट में आए लोगों का पता नहीं चल पाया है. वहीं पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है. टक्कर इतना भीषण था कि कार में आग लग गई वहीं कार के अंदर शव भी बुरी तरह जल गए हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ट्रक और कार की आमने-सामने टक्कर बताई जा रही है. टक्कर की वजह से कार के अंदर रखे गैस किट में आग लग गई, जिससे कार में बुरी तरह से आग लग गइ. वहीं हादसा इतना दर्दनाक था कि कार के अंदर बैठे पुरूष और महिलाओं की पहचान भी मुश्किल हो रही है.
Seven people killed in collission between a truck and a car in Patdi, says HP Doshi, Deputy SP, Surendranagar district, Gujarat pic.twitter.com/OvAdzbrmjS
हाल के दिनों में गुजरात में कई सड़क दुर्घटनाओं के मामले सामने आए हैं. बीते बुधवार को अलग-अलग सड़क हादसों में 18 लोगों की मौत हो गई थी. जिनमें सूरत से पालीताणा दर्शन के लिए जा रहे आहीर परिवार के पांच सदस्यों समेत सहित 11 महिला- पुरुष व बच्चों की सड़क दुर्घटना में जान चली गई थी.