Robert Vadra ED Interrogate: रॉबर्ट वाड्रा पर ED का शिकंजा, गुरुग्राम जमीन मामले में साढ़े 5 घंटे हुई पूछताछ

Robert Vadra ED Interrogate: कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा पर ED का शिकंजा बढ़ता ही जा रहा है. गुरुग्राम जमीन मामले में ईडी ने उसने लगातार दूसरे दिन पूछताछ की. करीब साढ़े पांच घंटे चली पूछताछ के बाद वाड्रा ईडी ऑफिस से बाहर निकले. मीडिया से बातचीत में उन्होंने आरोप लगाया कि उनपर केवल इसलिए निशाना साधा जा रहा है, क्योंकि वो गांधी परिवार का हिस्सा हैं.

By ArbindKumar Mishra | April 16, 2025 7:32 PM
an image

Robert Vadra ED Interrogate: कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा से ईडी ने लगातार दूसरे दिन करीब साढ़े पांच घंटे पूछताछ की. वाड्रा शाम को ईडी ऑफिस से बाहर निकले, वो गुरुग्राम जमीन मामले में ईडी के सामने पेश हुए थे. पूछताछ के बाद उन्होंने वीडिया से बताया, उन्होंने कल गुरुवार को भी बुलाया के लिए बुलाया गया है.

गांधी परिवार का हिस्सा होने के कारण मुझे निशाना बनाया गया

कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने बुधवार को दावा किया कि उन्हें गांधी परिवार का हिस्सा होने के कारण जांच एजेंसियों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है और यदि वह भारतीय जनता पार्टी में रहते तो मापदंड अलग होता. उन्होंने कहा कि वह समय आने पर राजनीति में कदम रखेंगे. 2008 के हरियाणा भूमि सौदे से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने उसने पूछताछ की है.

हरियाणा सरकार से मिल चुकी है क्लीन चिट : वाड्रा

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति वाड्रा ने कहा कि उनसे वही पुराने सवाल पूछे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा उन्हें मामले में क्लीन चिट दिए जाने के बाद भी यह सब किया जा रहा है. “मैं गांधी परिवार का हिस्सा हूं, जो हमेशा लोगों के लिए लड़ता रहा है. जाहिर है, भाजपा को गांधी परिवार और मुझे निशाना बनाना होगा. उन्होंने मेरे परिवार- मेरी सास सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर भी आरोपपत्र दायर किया है.” वाड्रा ने कहा, “जितना अधिक आप (सरकार) हमें परेशान करेंगे, हम उतने ही मजबूत होंगे… हम अपने रास्ते में आने वाली हर बाधा से लड़ेंगे.” वाड्रा ने कहा कि वह वर्ष 1999 से प्रचार और लोगों के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “अगर मुझे राजनीति में आना है, तो मैं बदलाव लाना चाहता हूं. एक समय आएगा जब मैं निश्चित रूप से राजनीति में उतरूंगा.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version