रॉबर्ट वाड्रा को ईडी का दोबारा समन, बढ़ सकती हैं मुश्किलें
Robert Vadra: रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ने वाली है.
By Ayush Raj Dwivedi | April 15, 2025 11:11 AM
Robert Vadra: हरियाणा लैंड स्कैम मामले में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के पति और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उन्हें दूसरी बार समन जारी करते हुए आज यानी सोमवार को पूछताछ के लिए बुलाया है. वाड्रा को इससे पहले 8 अप्रैल को भी तलब किया गया था, लेकिन वह ईडी दफ्तर नहीं पहुंचे थे.
क्या है पूरा मामला?
यह केस 1 सितंबर 2018 को तौरू निवासी सुरेंद्र शर्मा की शिकायत पर गुड़गांव के खेरकी दौला थाने में दर्ज किया गया था. इसमें रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी पर आरोप है कि उन्होंने अन्य लोगों के साथ मिलकर धोखाधड़ी की. शिकायत के मुताबिक, फरवरी 2008 में स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी ने गुड़गांव के शिकोहपुर में 3.5 एकड़ जमीन को 7.5 करोड़ रुपये में खरीदा और फिर कमर्शियल लाइसेंस मिलने के बाद उसे DLF को 58 करोड़ रुपये में बेच दिया.
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी शिकंजा
इस मामले में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को भी आरोपी बनाया गया है. आरोप है कि हुड्डा सरकार ने इस सौदे के बदले में DLF को गुड़गांव के वजीराबाद में 350 एकड़ जमीन आवंटित की थी. यह सौदा व्यापक अनियमितताओं और कथित घोटाले का हिस्सा माना जा रहा है.