Robert Vadra : लोकसभा चुनाव में कई हॉट सीट लेकिन यूपी का अमेठी और रायबरेली की चर्चा बहुत तेज हो रही है. ऐसा कांग्रेस उम्मीदवार की वजह से हो रहा है. अमेठी से कांग्रेस ने गांधी परिवार के करीबी केएल शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है. इसको लेकर कई तरह की खबरें मीडिया में चल रही है. इस बीच प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने कहा है कि मैं खुश हूं कि केएल शर्मा अमेठी से और राहुल गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ रहे हैं.
अपने राजनीति में इंट्री को लेकर रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि मैं काफी लोगों से मिलता हूं, जहां भी मैं गया हूं लोगों को लगता है कि मुझे सक्रिय राजनीति में आने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हमने काफी मेहनत की और 2004 में हम सोनिया गांधी को अमेठी से जिताने में सफल रहे. जनता ने हमें बहुत प्यार, इज्जत दी. मैं गांधी परिवार का सदस्य हूं. दुनिया से लोग आते हैं तो उनकी इच्छा होती है कि वे हमसे मुलाकात करें.
#WATCH | On being asked about his role in active politics, Robert Vadra says "I want to congratulate KL Sharma for contesting from Amethi and Rahul Gandhi from Raebareli…I meet a lot of people across the country and whenever I visit Amethi, Raebareli or Moradabad, people think… pic.twitter.com/A7GGdbPisZ
— ANI (@ANI) May 9, 2024
स्मृति ईरानी को लेकर क्या बोले रॉबर्ट वाड्रा
अमेठी से बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी पर हमला करते हुए रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि उनके बारे में मेरे पास बहुत सी जानकारी है लेकिन मैंने उनके खिलाफ कुछ गलत नहीं कहा. मैंने स्मृति ईरानी से कहा है कि अदाणी को लेकर जो मेरे ऊपर आरोप लगा जा रहे हैं उसका सबूत दें, लेकिन उनका कोई जवाब नहीं आया.
#WATCH | On being asked if there is some miscommunication between Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi Vadra, Robert Vadra says "Never. I've not seen any kind of issues with them at all. If they have any kind of arguments, it's healthy arguments about how we can do something better… pic.twitter.com/ELdvdTaxio
— ANI (@ANI) May 9, 2024
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के बीच कुछ गलतफहमियां हैं क्या
जब रॉबर्ट वाड्रा से सवाल किया गया कि क्या राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के बीच कुछ गलतफहमियां हैं, तो उन्होंने कहा कि नहीं ऐसी कोई बात नहीं है. यदि किसी बात को लेकर दोनों के विचार मेल नहीं खाते तो वे बैठकर चर्चा करते हैं. कोई भी ताकत दोनों के बीच दरार पैदा नहीं कर सकती है. आगे वाड्रा ने कहा कि लोगों ने सोचा कि मैं बहुत परेशान हूं क्योंकि मुझे अमेठी से लड़ने का मौका नहीं मिला. मुझे परिवार में किसी भी व्यक्ति के बीच किसी भी तरह का कोई मसला नजर नहीं आता, हम पूरे देश के लिए मिलकर काम कर रहे हैं.
#WATCH | On Sam Pitroda's remark, Robert Vadra says "…When you are associated with this (Gandhi) family, with great power comes great responsibility, you have to think before taking any step. I absolutely disagree with what Sam Pitroda has said. 'Bakwas ki hai'. How can someone… pic.twitter.com/f0hentCOwU
— ANI (@ANI) May 9, 2024
सैम पित्रोदा पर क्या बोले रॉबर्ट वाड्रा
सैम पित्रोदा की टिप्पणी पर भी रॉबर्ट वाड्रा ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि जब आप गांधी परिवार से जुड़े होते हैं, तो बड़ी ताकत के साथ बड़ी जिम्मेदारी भी आपके कंधे पर होती है. आपको कोई भी कदम उठाने से पहले सोचना होगा. सैम पित्रोदा ने जो कहा है, उससे मैं बिल्कुल सहमत नहीं हूं. पित्रोदा के बयान से बीजेपी को अनावश्यक मुद्दे उठाने का मौका मिल गया.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी