नयी दिल्ली : कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए RSS भी डिजिटल की ओर कदम बढ़ा लिया है. RSS प्रमुख मोहन भागवत रविवार को देश में अपने सभी कार्यकताओं को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करेंगे. बताया जा रहा है कि इस दौरान वे कार्यकर्ताओं से भी फीडबैक लेंगे.
संघ के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जानकारी के अनुसार संघ प्रमुख का यह संबोधन वर्तमान में देश की स्थिति और हमारे योगदान पर होगा. संघ प्रमुख इस दौरान स्वयंसेवक को कोरोना से लड़ने के लिए जमीन पर उतरने के लिए कह सकते हैं.
Also Read: संघ प्रमुख मोहन भागवत ने किया लॉकडाउन का समर्थन, कहा- कोरोना से इस लड़ाई में RSS सरकार के साथ
संघ द्वारा जारी आमंत्रण पत्र में कहा गया है कि इस वक्त जब पूरी एक भयंकर त्रासदी से जूझ रही है, उस समय भी भारत इस विपदा से दो-दो हाथ किये हुए हैं. कोरोना से इस लड़ाई में संघ के स्वयंसेवक भी जमकर मेहनत कर रहे हैं. वहीं रविवार को संघ प्रमुख इसको लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे.
इतिहास में पहली बार- एजेंसी की रिपोर्ट की मानें तो संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों के अनुसार संघ के इतिहास में यह पहला मौका है जब किसी आभासी मंच के माध्यम से इसके प्रमुख अपना भाषण देंगे. इससे पहले, संघ प्रमुख मंचों से ही भाषण देते थे.
Also Read: MP : शिवराज सरकार में बढ़ा ज्योतिरादित्य का कद, पांच मेंं से दो मंत्री सिंधिया कोटे से
ट्विटर पर अकाउंट– इससे पहले बीते संघ प्रमुख के साथ छह अन्य नेताओं ने ट्विटर जॉइन किया था. मोहन भागवत कै आलावा सरकार्यवाह भैयाजी जोशी, सह सरकार्यवाह सुरेश सोनी, कृष्ण गोपाल, वी भागय्या, प्रचार प्रमुख अरुण कुमार और अनिरुद्ध देशपांडे इस माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर आए थे. हालांकि, आरएसएस के किसी नेता ने अभी तक कोई ट्वीट नहीं किया है
Also Read: सीएम आवास में लगा सुरक्षाकर्मी निकला कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी