Jammu Kashmir Assembly: जम्मू कश्मीर विधानसभा में अनुच्छेद 370 ( 2019 में निरस्त) को लेकर हंगामा जारी है. जानकारी के मुताबिक गुरुवार 7 नवंबर को जम्मू कश्मीर विधानसभा के भीतर जमकर हाथापाई हुई. ठीक एक दिन पहले ही विधानसभा में विशेष दर्जा बहाली के लिए प्रस्ताव पारित किया गया था. उस दौरान भी विधानसभा में भारी हंगामा हुआ था. बीजेपी ने प्रस्ताव का कड़ा विरोध किया था.
#WATCH | Srinagar: Session of J&K Assembly resumes after it was briefly adjourned following a ruckus when Engineer Rashid's brother & Awami Ittehad Party MLA Khurshid Ahmad Sheikh displayed a banner on the restoration of Article 370.
— ANI (@ANI) November 7, 2024
Marshals took a few Opposition MLAs of the… pic.twitter.com/cIxIPfpjRh
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार बारामूला लोकसभा सीट से सांसद इंजीनियर राशिद के भाई खुर्शीद अहमद शेख विधानसभा में आर्टिकल 370 का बैनर लेकर पहुंचे थे. इसके बाद सदन में भारी बवाल हुआ. रिपोर्ट की मानें तो, कुछ विधानसभा सदस्यों के बीच इस दौरन हाथापाई भी हो गई. सूचना है कि BJP नेता सुनील शर्मा ने आर्टिकल 370 का बैनर दिखाने पर आपत्ति जताई थी. खुर्शीद अहमद शेख जम्मू कश्मीर की लांगेट विधानसभा सीट से विधायक हैं.
जम्मू कश्मीर विधानसभा में पहले दिन से हंगामा जारी
जम्मू कश्मीर विधानसभा में 5 दिनों के सत्र की शुरुआत से ही हंगामा जारी है. उस समय पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के विधायक वाहिद पारा ने आर्टिकल 370 को खत्म करने के खिलाफ प्रस्ताव पेश किया था. इसके साथ ही वाहिद पारा ने विशेष दर्जा भी बहाल करने का मांग किया था.
जम्मू कश्मीर विधानसभा सत्र स्थगित
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आज हुए हंगामे पर सीपीआई (एमपी) विधायक एम वाई तारिगामी ने कहा, “यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. आज जो कुछ भी हुआ वह अच्छा नहीं था. भाजपा ने जिम्मेदाराना भूमिका नहीं निभाई. एक प्रस्ताव पारित किया गया था, अब यह उनकी इच्छा है कि वे इससे सहमत हों या नहीं. स्पीकर ने कहा है कि वे अपनी चिंताएं उठा सकते हैं. विधानसभा सदन बहस के लिए है, हंगामे के लिए नहीं.”
इंजीनियर रशीद के भाई और अवामी इत्तेहाद पार्टी के विधायक खुर्शीद अहमद शेख द्वारा अनुच्छेद 370 की बहाली पर एक बैनर दिखाए जाने और कुछ विपक्षी विधायकों को मार्शलों द्वारा सदन से बाहर निकाले जाने के बाद हंगामे के बाद विधानसभा सत्र कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया.
#WATCH | Srinagar | On ruckus in J&K Assembly today, CPI(MP) MLA M Y Tarigami says, "It is very unfortunate. Whatever happened today was not good. BJP didn't play a responsible role. A resolution was adopted now it is their wish whether to agree to it or not. The Speaker has said… pic.twitter.com/6OibkzMgg4
— ANI (@ANI) November 7, 2024
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी