Ruckus in Mathura: मथुरा के नंदगांव में श्रीकृष्ण की जाति को लेकर बवाल, जानें पूरा मामला
Ruckus in Mathura: मथुरा में भगवान श्री कृष्ण की जाति को लेकर बवाल हो गया है. आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है?
By Aman Kumar Pandey | December 4, 2024 12:10 PM
Ruckus in Mathura: मथुरा जिले के नंदगांव में कुछ दीवारों पर “नंदगांव का इतिहास” नाम से भगवान श्रीकृष्ण की जाति को “जाट” बताया गया, जिससे हंगामा मच गया. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए उप-जिलाधिकारी (एडीएम) के निर्देश पर नगर पंचायत ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण को यदुवंशी माना जाता है, लेकिन हाल ही में किसी ने दीवारों पर नंदगांव का इतिहास शीर्षक से श्रीकृष्ण को “जाट” जाति से संबंधित बताया.
पुलिस के अनुसार, दीवारों पर लिखी बातों के अंत में “कुंवर सिंह” का नाम और एक फोन नंबर दर्ज था. जब लोगों ने उस नंबर पर फोन किया, तो या तो नंबर बंद मिला या फिर घंटी जाने के बाद किसी ने फोन नहीं उठाया. एडीएम श्वेता सिंह के निर्देश पर नगर पंचायत के लिपिक रामजीत ने मंगलवार को उक्त कुंवर सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई, क्योंकि उसने श्रीकृष्ण के बारे में गलत जानकारी दी और लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई. पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.
बरसाना थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अरविंद कुमार निर्वाल ने बताया कि नगर पंचायत की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, और उसकी पहचान का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी का फोन नंबर भी बंद आ रहा है. दूरसंचार कंपनी से मिले दस्तावेजों के आधार पर आरोपी की पहचान की कोशिश की जाएगी. एसएचओ ने यह भी कहा कि नगर पंचायत ने सभी दीवारों से इस टिप्पणी को हटा दिया है.