S-400 : भारत-पाक सैन्य संघर्ष पर विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा, “मैंने पहले भी कई मौकों पर कहा है कि पाकिस्तान की कार्रवाई से उकसावे और तनाव बढ़ा है. जवाब में भारत ने जिम्मेदारी और संयम से बचाव किया है और प्रतिक्रिया दी है.” कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान की हर हरकत का करारा जवाब दिया जा रहा है. पाक सेना का बड़ा नुकसान हुआ है. पश्चिमी मोर्चे पर पाकिस्तान लगातार गोलीबारी कर रहा है. पाकिस्तान ने नागरिक विमानों को ढाल बनाया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान झूठ फैला रहा है. उसकी ओर से दावा किया जा रहा था कि भारत की एस-400 मिसाइल सिस्टम नष्ट किया गया है. ऐसा नहीं है.
कर्नल सोफिया क़ुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान ने श्रीनगर, अवंतीपुरा और उधमपुर में चिकित्सा सुविधाओं पर हमला किया. कुरैशी ने कहा, “पाकिस्तानी सेना ने पूरे पश्चिमी मोर्चे पर आक्रामक गतिविधियां जारी रखी हैं, यूसीएपी ड्रोन, लंबी दूरी के हथियार, गोला-बारूद और लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया गया है. उन्होंने सेना के बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया. एलओसी पर भारी गोलीबारी देखी गई. एलओसी और आईबी पर उनके लड़ाकू विमानों ने 26 से अधिक स्थानों पर घुसपैठ करने की कोशिश की. भारतीय सशस्त्र बलों ने अधिकांश प्रयासों को बेअसर कर दिया, लेकिन उन्होंने उधमपुर, पठानकोट, भुज, बठिडा स्टेशनों में वायु सेना स्टेशनों को नुकसान पहुंचाया. उन्होंने 1.40 बजे पंजाब के एयर बेस पर हमला करने के लिए हाई-स्पीड मिसाइल का इस्तेमाल किया.”
भारत की ओर से कहा गया है कि महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचाने का पाकिस्तान का दावा पूरी तरह झूठा है. भारतीय सेना ने भारत में वायुसेना स्टेशन और अड्डों को नष्ट करने के पाकिस्तानी दावों को नकारने के लिए तस्वीरें दिखाईं जिनमें समय भी लिखा था. विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान की कार्रवाई के जवाब में केवल चिह्नित सैन्य लक्ष्यों पर सटीक हमले किए. कर्नल सोफिया क़ुरैशी ने कहा कि हमने पाकिस्तान के चार एयरबेस को नुकसान पहुंचाया है.
पाकिस्तान के साथ चीन फैला रहा है झूठ
पाकिस्तान के सरकारी ‘पीटीवी’ ने पहले खबर दी थी कि पाकिस्तान वायु सेना की हाइपरसोनिक मिसाइलों ने आदमपुर में एस-400 प्रणाली को नष्ट कर दिया. चीनी समाचार पत्र ‘ग्लोबल टाइम्स’ के अनुसार, चीन की शिंहुआ समाचार एजेंसी ने भी दावा किया कि पाकिस्तान के ‘जेएफ-17 थंडर’ जेट ने भारत के पंजाब में भारत की एस-400 वायु रक्षा प्रणाली को नष्ट कर दिया. भारतीय वायु सेना के प्रवक्ता ने कहा कि ये खबरें झूठी हैं.
भारत ने पाकिस्तान के तीन एयरबेस को निशाना बनाया
पाकिस्तान ने शनिवार सुबह दावा किया कि भारत ने मिसाइल और ड्रोन हमलों के जरिए उसके तीन वायुसेना ठिकानों को निशाना बनाया. पाक सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने तड़के करीब चार बजे इस्लामाबाद में इमरजेंसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि भारत ने नूर खान एयरबेस (रावलपिंडी), मुरीद एयरबेस (चकवाल) और रफीकी एयरबेस (शोरकोट, झंग) पर हमला किया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान वायुसेना ने हमलों का जवाब दिया और सभी वायुसेना संपत्तियां सुरक्षित हैं. फिलहाल नुकसान की कोई पुष्टि नहीं हुई है, स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है.
जम्मू-कश्मीर से लेकर गुजरात तक 26 स्थानों पर ड्रोन हमले
पाकिस्तान ने शुक्रवार रात लगातार दूसरी बार जम्मू-कश्मीर से लेकर गुजरात तक 26 स्थानों पर ड्रोन हमले किए. रक्षा मंत्रालय ने बताया कि इन हमलों में एयरबेस और हवाई अड्डों जैसे अहम ठिकानों को निशाना बनाया गया, लेकिन सभी हमलों को नाकाम कर दिया गया. यह हमला ऐसे समय हुआ जब एक दिन पहले भारत ने पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल हमलों को भी नाकाम किया था. दोनों देशों के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है.