Marriage : शादी के बाद दूल्हे ने उठाया घूंघट, पत्नी की जगह निकली सास

Marriage : मेरठ में धोखे से युवक की उसकी होने वाली सास से निकाह कराने का आरोप परिवार पर लगा है. मामला बहुत बढ़ने के बाद समझौते तक पहुंचा. जानें पूरा मामला क्या है?

By Amitabh Kumar | April 20, 2025 7:27 AM
an image

Marriage : यूपी के  मेरठ जिले में एक अजीब मामला सामने आया है. जिले में एक युवक ने आरोप लगाया है कि उसकी शादी के दौरान दुल्हन के रूप में उसकी होने वाली पत्नी की बजाय धोखा देकर उसकी मां (सास) से निकाह करा दिया गया. हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने अब दावा किया है कि युवक ने अपनी शिकायत वापस ले ली है और दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है. मामले के सामने आने के बाद बाद इसकी चर्चा पूरे प्रदेश में होने लगी.

विरोध करने पर दूल्हें  की पिटाई

इससे पहले, मेरठ के ब्रह्मपुरी निवासी मोहम्मद अजीम (22) ने कहा था कि उसकी शादी शामली जिले के कंकरखेड़ा क्षेत्र की 21 वर्षीय मंतशा के साथ तय हुई थी. अजीम ने आरोप लगाया था कि रिश्ता तय करते समय मंतशा को दिखाया गया, लेकिन निकाह उसकी मां से करा दिया. अजीम ने दावा किया कि इस निकाह को कराने के लिए पांच लाख रुपये लिए गए. पीड़ित ने कहा कि जब धोखे का पता चलने पर उन्होंने विरोध किया तो पीटकर भगा दिया गया. युवक ने इस संबंध में मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत की.

घूंघट उठाकर दुल्हन का चेहरा देखा तो माजरा आया सामने

मोहम्मद अजीम ने 17 अप्रैल को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत देकर आरोप लगाया था कि उसका निकाह 31 मार्च को ईद वाले दिन शामली जिले के कंकरखेड़ा क्षेत्र की रहने वाली 21 वर्षीय मंतशा से तय हुआ था. अजीम के मुताबिक, यह रिश्ता उसके बड़े भाई नदीम और भाभी शायदा ने तय कराया था. शिकायत में अज़ीम ने बताया कि निकाह की रस्मों के दौरान मौलवी ने दुल्हन का नाम ‘ताहिरा’ पुकारा, जो मंतशा की मां हैं और 45 वर्षीय विधवा हैं. जब अजीम ने घूंघट उठाकर दुल्हन का चेहरा देखा, तो उसे यह धोखाधड़ी का अहसास हुआ.

यह भी पढ़ें : Bengal Violence: ‘ह‍िंदुओं के साथ खून की होली खेल रही हैं ममता बनर्जी’, जमाल सिद्दीकी बोले- 140 करोड़ भारतीय सनातनी हैं

अजीम ने दावा किया कि जब उन्होंने इस धोखे का विरोध किया और दुल्हन को साथ ले जाने से मना कर दिया, तो उसके भाई-भाभी ने उसे बलात्कार के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी. मामले की जांच कर रहीं ब्रह्मपुरी की पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) सौम्या अस्थाना ने बताया कि इस मामले में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है. उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता अजीम ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि वह अभी इस मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं चाहता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version