राहुल की शादी आज… घर में क्यों पसरा है सन्नाटा?

Saas Damad Shadi: अलीगढ़ में शादी से ठीक पहले दूल्हा अपनी होने वाली सास के साथ फरार हो गया, जिससे गांव में हड़कंप मच गया. दुल्हन के पिता ने आरोप लगाया कि राहुल पहले से ही उनकी पत्नी से बातें करता था. आज ही राहुल की शादी होने वाली थी.

By Ayush Raj Dwivedi | April 16, 2025 10:00 AM
feature

Saas Damad Shadi: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के मडराक थाना क्षेत्र के मनोहरपुर गांव में उस वक्त मातम पसर गया. जब शादी के दिन दूल्हा अपनी होने वाली सास के साथ फरार हो गया. दुल्हन शिवानी की शादी आज राहुल नाम के युवक से होनी थी लेकिन बारात आने से पहले ही राहुल, दुल्हन की मां अपना देवी को लेकर फरार हो गया. यह घटना गांव में चर्चा का केंद्र बन गई है.

दुल्हन के पिता जितेंद्र कुमार फफक पड़े और बोले, ‘आज मेरी बेटी की शादी थी लेकिन उसकी मां ने ही सब कुछ उजाड़ दिया. समाज में हमें बदनामी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि राहुल ने हाल ही में उनसे नया मोबाइल फोन भी मांगा था जिससे वह उनकी पत्नी से बात करता रहा.’

10 दिन बाद भी नहीं मिली कोई सूचना

घटना को हुए 10 दिन बीत चुके हैं लेकिन अभी तक पुलिस को दोनों की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. उधर गांव की महिलाओं और ग्रामीणों में गुस्सा साफ देखा जा सकता है. पड़ोसन गीता ने कहा ‘अपना देवी को अब गांव में रहने का कोई हक नहीं है, उसकी हरकत ने पूरे समाज की बदनामी की है.’

34 वर्षीय अपना देवी और 24 वर्षीय राहुल के प्रेम प्रसंग को लेकर गांव में तरह-तरह की बातें की जा रही हैं. वहीं, राहुल के गांव में भी लोग हैरान हैं लेकिन अधिकतर ग्रामीण अपना देवी पर ही दोष मढ़ रहे हैं. गांव के मुखिया दिनेश ने तो इसे वशीकरण का मामला बताया और कहा कि ‘राहुल तो सीधा-सादा लड़का था, उस पर सास ने जादू-टोना किया है.’

यह भी पढ़ें.. Earthquake in Afghanistan: भूकंप से फिर हिली राजधानी दिल्ली, अफगानिस्तान रहा केंद्र

यह भी पढ़ें.. Heavy Rain Alert: बारिश का फिर दिखेगा कोहराम, इन राज्यों में अलर्ट जारी

यह भी पढ़ें.. Murshidabad Violence : बांग्लादेश चाहता है भारत में हिंसा फैले? मुर्शिदाबाद मामले में बड़ा खुलासा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version