नयी दिल्ली : सचिन पायलट और उनके समर्थित 18 बागी विधायकों सुप्रीम कोर्ट से तत्कालीन राहत मिली है. स्पीकर ने बागी विधायकों के खिलाफ दायर याचिका को सुप्रीम कोर्ट से वापस ले लिया है. कोर्ट ने याचिका को वापस लेने पर सहमति जता दी है. बता दें कि इससे पहले, हाईकोर्ट ने भी यथास्थिति बरकरार रखने का निर्देश दिया था.
लाइव लॉ की रिपोर्ट के अनुसार सुप्रीम कोर्ट में स्पीकर के वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि मामला हमारे विचार से आगे बढ़ चुका है. अब 10 शेड्यूल पर सुनवाई शुरू हो गई है, इसलिए हम इस पर अब सोच-विचार कर आएंगे जिसके बाद जस्टिस अरूण मिश्रा की बेंच ने इसकी मंजूरी दे दी.
जगह-जगह पर प्रदर्शन कर रही है कांग्रेस– कांग्रेस पार्टी राजस्थान में राजनीतिक हालातों को लेकर अलग-अलग राज्यों में प्रदर्शन कर रही है. पार्टी के नेता राजभवन के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष को उपराज्यपाल के यहां प्रदर्शन करने के बाद पुलिस ने हिरासत में लिया है. बता दें कि राजस्थान को छोड़कर पार्टी सभी राज्यों में राजभवन के सामने प्रदर्शन कर रही है.
हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ दाखिल कर सकते हैं याचिका– समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार कोर्ट में स्पीकर के वकील कपिल सिब्बल ने कहा क वे अभी हाईकोर्ट के 10 शेड्यूल के फैसले पर अध्ययन कर अपील दायर करना चाहते हैं, इसी लिए उन्हें पिटिशन वापिस लेने की इजाजत दी जाए. इसके बाद माना जा रहा है कि 21 जुलाई को हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में स्पीकर याचिका दायर कर सकते हैं.
राजस्थान में सीटों का गणित – राजस्थान में विधानसभा की 200 सीट है. किसी भी दल को सरकार बनाने के लिए 101 विधायक की जरूरत है. राजस्थान में वर्तमान में कांग्रेस ने 102 विधायकों की सूची राज्यपाल को सौंपी है. यानी पार्टी के पास निर्दलीय, बीटीपी, सीपीएम को मिलाकर कुल 102 विधायक है. वहीं बताया जा रहा है कि सचिन पायलट गुट के पास 3 निर्दलीय विधायक सहित 22 विधायक है, जबकि बीजेपी गठबंधन के पास 75 विधायक है.
Posted By : Avinish Kumar Mishra
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी