नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल और वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज ने फर्जी खबरों को फैलने से रोकने के वास्ते अपने सभी कर्मचारियों के विभिन्न व्हाट्सअप ग्रुपों के एडमिनिस्ट्रेटरों का ब्योरा पुलिस के साथ साझा करने के लिए मांगा है.
केंद्र सरकार के इस संस्थान ने शुक्रवार को इस संबंध में परिपत्र जारी किया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने सफदरजंग अस्पताल के सुपर स्पेशलियटी ब्लॉक में उपलब्ध सुविधाओं की विस्तृत समीक्षा करने के लिए शुक्रवार को इस अस्पताल का दौरा किया था.
इस ब्लॉक को अत्याधुनिक कोविड-19 प्रबंधन केंद्र में तब्दील किया गया है जहां 400 पृथक एवं 100 आईसीयू बिस्तर हैं. सफदरजंग अस्पताल में डॉक्टर शुक्रवार से कोविड-19 मरीजों का उपचार कर रहे हैं.
सफदरजंग अस्पताल के अवर अधीक्षक डॉ. प्रेम कुमार ने इस परिपत्र में कहा, ‘‘ सक्षम अधिकारी ने मुझे निर्देश दिया है कि कानूनी जरूरत के हिसाब से अस्पताल के व्हाहट्सअप ग्रुपों के सभी एडमिनिस्ट्रेटरों के नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल पुलिस के साथ साझा करने के लिए चाहिए.
उन्होंने कहा, ‘‘ अस्पताल/कॉलेज के किसी भी कर्मचारी द्वारा सोशल मीडिया पर या संस्थान में फर्जी खबरों,अफवाहों या अन्य किसी प्रतिकूल टिप्पणियों/बयानों को फैलाने से रोकने के लिए इसकी जररूत है. इसका तत्काल कड़ाई से पालन करना है
बता दें, कोरोना से देश में मरने वालों की संख्या 68 हो गयी है. पिछले 12 घंटे में 6 और मौत दर्ज की गयी है.वहीं कोरोना के मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 600 मामले सामने आ चुके है. शनिवार को मरीजों की संख्या 2547 से बढ़कर 2902 पर पहुंच गयी है.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी