Saina Nehwal: शिवशंकरप्पा के महिला विरोधी टिप्पणी पर साइना नेहवाल क्या बोलीं
शिवशंकरप्पा के महिला विरोधी टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए नेहवाल ने अपने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, कर्नाटक के एक शीर्ष नेता शमनूर शिवशंकरप्पा जी ने कहा है कि महिलाओं को रसोई तक ही सीमित रहना चाहिए. दावणगेरे से उम्मीदवार गायत्री सिद्धेश्वरा पर की गयी इस लैंगिक टिप्पणी की कम से कम ऐसी पार्टी से उम्मीद नहीं की जा सकती जो कहते हैं कि लड़की हूं, लड़ सकती हूं.
“Woman should be restricted to the kitchen"- This is what a top Karnataka leader Shamanur Shivashankarappa ji has said . This sexist jibe at @bjp4india candidate from Davanagere Gayathri Siddeshwara ji is least expected from a party that says Ladki Hoon Lad Sakti Hoon
— Saina Nehwal (@NSaina) March 30, 2024
When I…
महिला विरोध टिप्पणी बहुत ही परेशान करने वाला
लंदन ओलंपिक 2012 में देश के लिए कांस्य पदक जीतने वाली साइना नेहवाल ने कहा, जब देश में महिलायें हर क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ने की ख्वाहिश रखती हैं तो महिलाओं के खिलाफ इस तरह की द्वेषपूर्ण टिप्पणी परेशान करने वाली हैं. उन्होंने लिखा, जब मैंने खेल के मैदान पर भारत के लिए पदक जीते तो कांग्रेस पार्टी मुझसे क्या चाहती थी, मुझे क्या करना चाहिए था? इस तरह क्यों कहा जा रहा है, जब सभी लड़कियां और महिलायें किसी भी क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल करने का सपना देखती हैं. नेहवाल ने आगे लिखा, एक तरफ हम नारी शक्ति को वंदन कर रहे हैं. हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सर के नेतृत्व में महिला आरक्षण विधेयक पारित किया गया है और दूसरी तरफ नारी शक्ति का अपमान और महिला विरोधी लोग. यह बहुत ही परेशान करने वाला है.
शिवशंकरप्पा ने क्या दिया था बयान
दरअसल दावणगेरे दक्षिण से 92 वर्षीय मौजूदा विधायक शिवशंकरप्पा ने कहा था कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और मौजूदा सांसद सिद्धेश्वर जीएम की पत्नी गायत्री ‘केवल रसोई में खाना बनाना जानती हैं’. शिवशंकरप्पा ने हाल में कहा था, वह (गायत्री) ठीक से बोलना भी नहीं जानती. वह घर पर खाना पकाने के लिए फिट है.
Devangere | On Gayathri Siddeshwara, the BJP candidate from Karnataka's Davangere, Congress MLA Shamanur Shivashankarappa yesterday said, "As you all aware, she wanted to give a Lotus to Modi after winning the election. First, let her understand the problems in Davangere. We have… pic.twitter.com/OgLMAczeFn
— ANI (@ANI) March 30, 2024
Also Read: बीजेपी मेनिफेस्टो कमेटी का ऐलान, राजनाथ सिंह अध्यक्ष, 27 सदस्यों की होगी समिति
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी