हथियार अजय सिंह चौहान के नाम पर रजिस्टर्ड
पिस्तौल की जांच कराये जाने पर पता चला कि वह अजय सिंह चौहान के नाम पर रजिस्टर्ड है. पुलिस ने आरोपी अजय सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है. सामने आयी जानकारी एक मुताबिक अजय पर आपराधिक साजिश का हिस्सा होेने के तहत केस दर्ज किया गया है. बता दें अजय कोर्ट में ही मुंशी का काम करता है और एक्स सर्विसमैन रह चुका है. इन सभी बातों की पुष्टि पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने की है. गोलीबारी मामले पर पुलिस अजय सिंह से पूछताछ कर रही है.
Also Read: Kedarnath Dham: श्रद्धालुओं के लिए खुले केदारनाथ धाम के कपाट, दर्शन के लिए उमड़ी भीड़
कामेश्वर से इस तरह मिला अजय
दक्षिणी जिले के एक सीनियर अधिकारी ने मामले पर बात करते हुए बताया कि- आरोपी अजय सिंह कानूनी सलाह के लिए आरोपी कामेश्वर सिंह से मिला था. एक्स सर्विसमैन होने की वजह से उसके पास लाइसेंस वाली पिस्तौल थी और यह अजय के पास हमेशा मौजूद रहती थी. जिस दिन यह घटना घटी थी उस दिन अजय वकीलों के लिए बने गेट नंबर दो के पास से कोर्ट परिसर में घुसे थे.
क्या है पूरा मामला
आरोपी वकील कामेश्वर सिंह ने 21अप्रैल के दिन एक महिला पर चार राउंड फायरिंग कर दी थी. गोलीबारी के चलते कोर्ट परिसर में भगदड़ मच गयी थी. इस घटना ने राजधानी दिल्ली में कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठा दिया था. इस गोलीबारी में केवल महिला ही नहीं बल्कि, कोर्ट में मुंशी का काम करने वाला एक और व्यक्ति भी घायल हो गया था.