शिव सेना सुप्रीमो और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की इस बैठक के बाद मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने घोषणा की है कि महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मुंबई में निर्भया स्क्वायड (Nirbhaya Squad) का गठन किया जायेगा. इस पहल के तहत महिलाओं के लिए एक सुरक्षा सेल (Women Safety Cell) भी बनाया जायेगा. मुंबई के एक-एक थाना में महिला सुरक्षा सेल का गठन किया जायेगा.
मुंबई पुलिस ने कहा है कि इस निर्भया स्क्वायड में एक पुलिस सब इंस्पेक्टर या एक असिस्टेंड सब इंस्पेक्टर रैंक की महिला अधिकारी होगी. इनके साथ एक महिला या एक पुरुष कांस्टेबल और एक ड्राइवर भी रहेगा, जो सुनसान इलाकों में महिलाओं को सुरक्षा उपलब्ध करायेंगे.
Also Read: साकी नाका रेप-मर्डर केसः उद्धव ठाकरे ने की हाई-लेवल मीटिंग, अब रात में महिलाओं को सुरक्षा देगी मुंबई पुलिस
कहा गया है कि रीजनल डिवीजन के एडीशनल पुलिस कमिश्नर हर महीने के पहले सप्ताह में निर्भया स्क्वायड की मीटिंग लेंगे और मुंबई में महिला सुरक्षा की स्थिति की समीक्षा करेंगे. ज्ञात हो कि पिछले दिनों मुंबई के साकी-नाका में अकेली 30 साल की महिला से बलात्कार के बाद उस पर बुरी तरह से हमला किया गया. उसके प्राइवेट पार्ट में लोहे का रॉड डाल दिया गया. बर्बरता करने के बाद उसे एक टेंपो में छोड़कर आरोपी फरार हो गया.
साकी नाका रेप केस को सरकार ने गंभीरता से लिया
मुंबई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, लेकिन दिल्ली की निर्भया कांड जैसी इस वारदात ने पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दिया. महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली मुंबई में हुई ऐसी घटना ने सबको सन्न कर दिया. मुख्यमंत्री ने इसको गंभीरता से लिया और अब महिलाओं की सुरक्षा के लिए निर्भया स्क्वायड बनने जा रहा है.
Posted By: Mithilesh Jha