Milkipur by-election: अयोध्या की तरह जीतेंगे मिल्कीपुर सीट, वोटिंग के बीच सपा ने किया जीत का दावा

Milkipur by-election: मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के बीच सपा ने जीत का दावा किया है.

By Prashant Tiwari | February 5, 2025 4:41 PM
an image

Milkipur by-election: मिल्कीपुर विधानसभा सीट से सपा विधायक रहे अवधेश प्रसाद के लोकसभा सांसद बनने के बाद आज इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है. सपा ने इस सीट पर अवधेश प्रसाद के बेटे को उम्मीदवार बनाया है. ऐसे में वोटिंग के बीच सपा के प्रदेश अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय ने उपचुनाव के नतीजे को लेकर भविष्यवाणी की है. एक न्यूज ऐजेंसी से बात करते हुए पांडेय ने कहा कि  हार के डर से भाजपा फर्जी वोटिंग कराने का प्रयास कर रही है. सपा के बूथों पर उनके एजेंटों को डरा कर भगाया जा रहा है. इसके बावजूद लोग सपा के पक्ष में वोटिंग कर रहे हैं और हमें उम्मीद है कि जैसे हमने लोकसभा चुनाव में अयोध्या की सीट जीती वैसे ही हम यह उपचुनाव भी जीतेंगे.

हमारे एजेंटों को डरा कर भगाया जा रहा: माता प्रसाद पांडेय

माता प्रसाद पांडेय ने कहा, “मिल्कीपुर चुनाव में लोकतांत्रिक जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन पूरी तरह से केंद्रित है. सरकार को एहसास हो गया था कि वे मिल्कीपुर चुनाव आसानी से नहीं जीत पाएंगे. इसलिए हर बूथ पर दबाव बनाने की कोशिश की गई. हमारे पास बहुत सारी शिकायतें आई हैं, कई बूथों पर हमारे एजेंटों को डरा कर भगा दिया गया है. फर्जी वोटिंग की कई शिकायतें आई हैं. हार के डर से भाजपा यह सब कर रही है, लेकिन मिल्कीपुर की जनता ने तय कर लिया है कि इस सीट पर समाजवादी पार्टी को ही जिताना है.”

मौतों का आंकड़ा छिपाना चाहती है बीजेपी

वहीं, प्रधानमंत्री मोदी के महाकुंभ दौरे को लेकर पांडेय ने कहा कि यह अच्छी बात है कि प्रधानमंत्री मोदी संगम में स्नान के लिए गए. हालांकि, उन्हें भगदड़ में मरने वालों और घायलों तथा हुई घटनाओं के बारे में भी जानकारी जुटानी चाहिए. भाजपा यह कह रही है कि हमारे आरोप गलत हैं. सच तो यह है कि भाजपा महाकुंभ में श्रद्धालुओं की मौतों का आंकड़ा छिपाना चाहती है.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव ने डाला इंडिया गठबंधन में फूट, कांग्रेस का दावा- अपना चुनाव हार रहे अरविंद केजरीवाल

प्रशासन के दम पर गुंडई कर रही भाजपा: प्रदेश सचिव

वहीं, इस पूरे मामले पर सपा नेता और चुनाव में जुटे हुए गाजीपुर के कमलेश यादव ने दावा किया कि बीजेपी प्रशासन के दम पर गुंडई कर रही है. हमारे वोटरों को वोट डालने से रोका जा रहा है. जैसा कि हमारे नेता अखिलेश यादव ने भी कहा है कि अयोध्या की पुलिस मिल्कीपुर में मतदाताओं के आईडी कार्ड चेक कर रही है, जिसमें पुलिस के बड़े अधिकारी भी शामिल हैं. ये अप्रत्यक्ष रूप से मतदाताओं में भय उत्पन्न करके मतदान को प्रभावित करने का लोकतांत्रिक अपराध है. ऐसे लोगों को तुरंत हटाया जाए और दंडात्मक कार्रवाई की जाए.

इसे भी पढ़ें: महाकुंभ भगदड़ पर CM योगी की दो टूक, कहा- षड्यंत्रकारियों को किसी भी कीमत पर बख्शेंगे नहीं

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version