Sambhal Survey Report: संभल जामा मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट कोर्ट में पेश, सील बंद लिफाफे किया गया जमा

Sambhal Survey Report: संभल की शाही जामा मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट को एडवोकेट कमिश्नर रमेश राघव ने कोर्ट में पेश किया है. रिपोर्ट को सिविल जज सीनियर डिवीजन आदित्य सिंह की कोर्ट में पेश किया गया है. रिपोर्ट को तब तक सार्वजनिक नहीं किया जाएगा जब तक सुप्रीम कोर्ट का निर्देश नहीं आता है.

By Pritish Sahay | January 2, 2025 11:41 PM
an image

Sambhal Survey Report: उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद और हरिहर मंदिर विवाद के बीच गुरुवार को एडवोकेट कमिश्नर की सर्वे रिपोर्ट कोर्ट में पेश कर दी गई है. 40 पन्नों की रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर इसे सील बंद लिफाफे में जमा किया गया है. बता दें, बीते साल 19 से 24 नवंबर के बीच शाही जामा मस्जिद का सर्वे किया गया था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जो रिपोर्ट को लेकर जो बात सामने आ रही है उसके मुताबिक मस्जिद के अंदर दो वट वृक्ष मिले हैं. मस्जिद में कुआं भी है, जिसके बाहर वाले हिस्से को ढक दिया गया है.

शाही जामा मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट

संभल की शाही जामा मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट को एडवोकेट कमिश्नर रमेश राघव ने कोर्ट में पेश किया है. रिपोर्ट को सिविल जज सीनियर डिवीजन आदित्य सिंह की कोर्ट में पेश किया गया है. अब रिपोर्ट को तब तक सार्वजनिक नहीं किया जाएगा जब तक सुप्रीम कोर्ट का निर्देश नहीं आता है. बता दें, जामा मस्जिद और हरिहर मंदिर विवाद सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है. इस बीच कोर्ट ने सर्वे रिपोर्ट को सील बंद लिफाफे में जमा कराने का आदेश दिया था.

सर्वे के दौरान हुई थी हिंसा

बता दें शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान संभल में हिंसा भी भड़क गई थी. पुलिस पर उपद्रवियों ने पथराव भी कर दिया था. बवाल में कई लोगों की जान चली गई थी. इस मामले में अब तक 40 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. हिंसा की जांच अभी भी जारी है. दरअसल मस्जिद की जांच के दौरान असामाजिक तत्वों ने पुलिस पर पथराव कर दिया था. गोलीबारी भी हुई थी. इसके अलावा कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया था. अब पुलिस आरोपियों की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर रही है.

Also Read: Amit Shah on Pok: ‘कश्मीर का नाम ऋषि कश्यप के नाम से हो सकता है’, अमित शाह ने PoK को लेकर कह दी बड़ी बात

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version