Sambhal Temple Video : गये थे बिजली चोरों को पकड़ने, मिल गया 46 साल पुराना मंदिर, भगवान शिव आए नजर
Sambhal Temple Video : बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी के दौरान मिला 46 साल पुराना मंदिर प्रशासन को नजर आया. इसे खुलवाया गया है. देखें वीडियो.
By Amitabh Kumar | December 14, 2024 12:57 PM
Sambhal Temple Video : उत्तर प्रदेश के संभल में एक मंदिर फिर से खोला गया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, नगर हिंदू सभा के संरक्षक विष्णु शरण रस्तोगी का दावा है कि 1978 के बाद मंदिर को फिर से खोला गया है. संभल सीओ अनुज कुमार चौधरी ने कहा, ”हमें सूचना मिली थी कि इलाके में एक मंदिर पर अतिक्रमण किया जा रहा है. जब हमने मौके का निरीक्षण किया तो हमें वहां एक मंदिर मिला.” संभल डीएम-एसपी ने 46 साल से बंद पड़े भगवान शिव के मंदिर को खुलवाया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अवैध अतिक्रमण और बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी के दौरान यह मंदिर नजर आया. देखें वीडियो
#WATCH | Sambhal, UP: Sambhal CO Anuj Kumar Chaudhary says, "We had received information that a temple in the area was being encroached upon. When we inspected the spot, we found a temple there." https://t.co/APfTv9dpg8pic.twitter.com/ZhVpqR4or7
एडिशनल एस श्रीश चंद्र ने कहा, ”जांच के दौरान पता चला कि कुछ लोगों ने मंदिर पर मकान बना लिया है. मंदिर को साफ किया जा चुका है. मंदिर पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मंदिर के अंदर भगवान शिव और हनुमान की मूर्तियां हैं. कभी इस इलाके में हिंदू परिवार रहते थे. कुछ कारण से उन्होंने इलाका छोड़ दिया. यहां एक प्राचीन कुएं के बारे में भी जानकारी मिली है.”
अभी संभल का माहौल है टेंशन भरा
पिछले काफी दिनों से संभल का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. कुछ दिन पहले जब कोर्ट के आदेश पर एक टीम सर्वे करने के लिए पहुंचीं थी तो यहां हिंसा फैल गई थी. हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी. मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया था. इसके बाद शीर्ष कोर्ट ने निचली अदालत से कोई भी एक्शन फिलहाल नहीं लेने को कहा था.