Sambhal : संभल पर संग्राम! डीएम ने सपा नेता माता प्रसाद पांडेय को घुमाया फोन, कहा- नहीं आएं यहां
Sambhal : संभल हिंसा के बाद विपक्ष लगातार हमलावर है. नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय शनिवार को घटनास्थल जाने वाले थे, इससे पहले पुलिस का पहरा लगा दिया गया है.
By Amitabh Kumar | November 30, 2024 9:43 AM
Sambhal : संभल हिंसा पर उत्तर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. राजधानी लखनऊ में विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय के आवास के बाहर पुलिस बल सुबह से ही तैनात है. पांडेय के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल संभल का दौरा कर सकता है. यहां मस्जिद सर्वे के कोर्ट के आदेश के बाद हिंसा फैल गई थी. सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को इलाके में शांति बनाए रखने का आदेश दिया था. शीर्ष कोर्ट ने कहा है कि निचली अदालत कोई भी एक्शन फिलहाल मामले को लेकर नहीं ले.
#WATCH | Uttar Pradesh | Police personnel deployed outside the residence of Uttar Pradesh Assembly LoP Mata Prasad Pandey, in Lucknow
A delegation of the Samajwadi Party led by Mata Prasad Pandey is likely to visit Sambhal today. pic.twitter.com/w4VF4KR3aZ
संभल के दौरे पर उत्तर प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा,”संभल डीएम ने मुझे फोन करके वहां न आने को कहा. मैं पार्टी कार्यालय जाऊंगा और तय करूंगा कि आगे क्या करना है. हम किसी को भड़काते नहीं हैं. उन्हें मुझे नोटिस देना चाहिए था, लेकिन बिना किसी नोटिस के उन्होंने मेरे आवास के बाहर पुलिस तैनात कर दी.”
#WATCH | Lucknow: On his visit to Sambhal, Uttar Pradesh Assembly LoP Mata Prasad Pandey says, "…Sambhal DM called me and asked me not to come there. I will go to the party office and decide what to do next. We do not provoke anyone… They should have given me a notice, but… pic.twitter.com/gngMXiDAGV
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर शनिवार को नेता प्रतिपक्ष पांडेय के नेतृत्व में 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल संभल जाने की तैयारी कर रहा है. इससे पहले ही घर के बाहर पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया. डीएम ने हालात के मद्देनजर घर में ही रहने का निवेदन किया है. सपा नेताओं को रोके जाने से हंगामे की आशंका बढ़ गई है.