Sambhal Violence: शाही जामा मस्जिद सर्वे मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, शुक्रवार को CJI की बेंच करेगी सुनवाई

Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद प्रबंधन समिति ने मस्जिद के सर्वेक्षण के लिए स्थानीय अदालत के 19 नवंबर के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. संभल जामा मस्जिद की याचिका पर CJI जस्टिस संजीव खन्ना की अगुवाई वाली बेंच कल करेगी सुनवाई.

By Pritish Sahay | November 28, 2024 10:31 PM
feature

Sambhal Violence: संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के खिलाफ मस्जिद कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. मस्जिद कमेटी की अर्जी पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. चीफ जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस संजीव कुमार की बेंच मामले की सुनवाई करेगी. बीते हफ्ते संभल निचली अदालत ने मस्जिद का सर्वेक्षण कराने का आदेश पारित किया था. निचली अदालत में याचिका दायर कर दावा किया गया था कि चंदौसी में शाही जामा मस्जिद का निर्माण मुगल शासक बाबर ने वहां मौजूद एक मंदिर को तोड़कर करवाया था.

मस्जिद कमेटी ने दायर की है याचिका

मस्जिद कमेटी ने अपनी याचिका में कहा है कि 19 नवंबर को निचली अदालत ने बिना मस्जिद कमेटी का पक्ष सुने एक तरफा सर्वे का फैसला दे दिया था. कोर्ट ने सर्वे के लिए एडवोकेट कमिश्नर भी नियुक्त कर दिया. मस्जिद कमेटी की याचिका में कहा गया है कि एडवोकेट कमिश्नर उसी दिन सर्वे के लिए आ गये. इसके बाद 24 नवंबर को फिर सर्वे हुआ. इस दौरान स्थानीय लोग घरों से निकल गये. भीड़ के उग्र हो जाने के बाद पुलिस ने फायरिंग कर दी. प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हुई झड़प में चार लोगों की मौत हो गई थी. 25 लोग जख्मी हो गए थे.

हमें तथ्य पेश करें, हम कार्रवाई करेंगे- मंडलायुक्त

इसी कड़ी में मुरादाबाद मंडल के मंडलायुक्त औंजनेय कुमार सिंह ने कहा है कि हिंसा मामले चार लोगों की मौत हुई है. उन्होंने कहा कि चार लोगों का पोस्टमार्टम हो चुका है. उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति का इलाज मुरादाबाद में चल रहा है. मंडलायुक्त ने एक सवाल के जवाब में कहा कि किसकी गोली से लोगों की मौत हुई इसपर कई आरोप लगाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि दावा करने वाले तथ्य पेश करें हम तथ्यों के आधार पर बात कर रहे हैं. हमें तथ्य पेश करें, हम कार्रवाई करेंगे.

वहीं, यह पूछे जाने पर कि क्या कल संभल की शाही जामा मस्जिद में जुमे की नमाज पढ़ी जाएगी. इसपर मुरादाबाद मंडल के मंडलायुक्त ने कहा कि हर जगह नमाज हमेशा की तरह पढ़ी जाएगी. हालांकि उन्होंने कहा कि हमने अपील की है कि लोग कम संख्या में आएं तो बेहतर है.  उन्होंने कहा कि मस्जिद समिति भी इस बात से सहमत है.

Also Read: Bangladesh News: बांग्लादेश हाईकोर्ट से इस्कॉन को बड़ी राहत, नहीं लगेगा प्रतिबंध, अंतरिम सरकार को दी नसीहत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version