एनसीबी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार एनसीबी मुंबई के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े का कार्यकाल 31 दिसंबर को समाप्त हो गया था और उन्होंने सेवा विस्तार का अनुरोध नहीं किया था. वानखेड़े आज से दिल्ली में डीआरआई (राजस्व खुफिया निदेशालय) के निदेशक को रिपोर्ट करेंगे.
Also Read: 1000 करोड़ का ड्रग्स जब्त करने वाले एनसीबी ऑफिसर समीर वानखेड़े 31 दिसंबर को हो जायेंगे रिटायर
बता दें कि क्रूज ड्रग केस की कार्रवाई करने के लिए 4 महीने के लिए उन्हें सेवा विस्तार एनसीबी की तरफ से दिया गया था. जो 31 दिसंबर 2021 को पूरा हो गया. ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें दोबारा सेवा विस्तार दिया जाएगा. हालांकि अब उन्हें दोबारा डीआरआई भेजा दिया गया है, अब वानखेड़े की मुंबई एनसीबी से विदाई हो गई है. दरअसल समीर वानखेड़े का कार्यकाल सितंबर में ही खत्म हो गया था.
नवाब मलिक ने उठाए थे सवाल:वहीं, आपको बता दें कि क्रूज ड्रग केस में वानखेड़े की कार्रवाई पर एनसीपी के नेता नवाब मलिक ने लगातार सवाल उठाया था. कई बार पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने समीर वानखेड़े के जाति, धर्म और परिवार के सदस्यों को लेकर कई सारी टिप्पणी भी की थी. जिसके बाद नवाब मलिक पर वानखेड़े ने मानहानि का केस किया था. हालांकि नवाब मलिक ने बॉम्बे हाईकोर्ट में बिना शर्त माफी मांगी थी.