Sanjay Gandhi Birthday : संजय गांधी का जन्म 14 दिसंबर 1946 को राजधानी दिल्ली में हुआ. वे इंदिरा गांधी और फिरोज गांधी के दूसरे बेटे और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के छोटे भाई थे. एक हवाई दुर्घटना में उनकी मौत हो गई थी. 23 जून 1980 के दिन हुई एक विमान दुर्घटना में संजय गांधी का निधन हो गया. संजय को इंदिरा के राजनीतिक उत्तराधिकारी के तौर पर देखा जाता था, लेकिन उनकी मौत से देश की सियासी हवाएं पूरी तरह बदल गईं. आज हम आपके सामने दो तस्वीरें पेश कर रहे हैं. पहले में इंदिरा के साथ उसके दोनों बेटे हैं जबकि दूसरे में केवल राजीव गांधी हैं. ये तस्वीरें History of Congress नाम के एक्स हैंडल से ली गई है.
संबंधित खबर
और खबरें