संजय राउत का दावा, इस वर्ष भी कायम रहा राहुल गांधी का प्रभाव तो 2024 में दिखेगा बड़ा राजनीतिक बदलाव

राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने दावा किया कि पिछले वर्ष कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का नेतृत्व प्रभावशाली रहा है और अगर वर्ष 2023 में यही क्रम जारी रहा तो 2024 में होने वाले आम चुनाव में देश में राजनीतिक बदलाव देखने को मिल सकता है.

By Samir Kumar | January 1, 2023 2:33 PM
an image

Maharashtra: शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर बड़ा दावा किया है. राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने रविवार को कहा कि पिछले वर्ष कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का नेतृत्व प्रभावशाली रहा है और अगर वर्ष 2023 में यही क्रम जारी रहा तो 2024 में होने वाले आम चुनाव में देश में राजनीतिक बदलाव देखने को मिल सकता है.

बीजेपी को नहीं बोने चाहिए नफरत और विभाजन के बीज

शिवसेना के मुखपत्र सामना में अपने साप्ताहिक आलेख रोकटोक में संजय राउत ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री अमित शाह को नफरत और विभाजन के बीज नहीं बोने चाहिए. संजय राउत ने कहा कि राम मंदिर का मुद्दा सुलझ गया है, इसलिए इस मामले पर अब कोई वोट नहीं मांगे जा सकते.

लव जेहाद का तलाशा जा रहा नया पेंच

संजय राउत ने कहा कि इसलिए लव जेहाद का एक नया पेंच तलाशा जा रहा है. क्या लव जेहाद का यह नया हथियार चुनाव जीतने के लिए और हिंदुओं के बीच भय फैलाने में इस्तेमाल किया जा रहा है. हाल में टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की कथित तौर पर आत्महत्या और बहुचर्चित श्रद्धा वालकर हत्याकांड का जिक्र करते हुए संजय राउत ने कहा कि ये लव जेहाद के मामले नहीं थे. हालांकि, उन्होंने कहा कि किसी भी जाति अथवा धर्म की महिला को प्रताड़ित नहीं किया जाना चाहिए.

वर्ष 2023 में देश बनेगा भयमुक्त

राज्यसभा सांसद संजय राउत ने उम्मीद जताई कि वर्ष 2023 में देश भयमुक्त बनेगा. उन्होंने कहा कि जो चल रही है, वह है सत्ता की राजनीति. उम्मीद करता हूं कि राहुल गांधी की यात्रा सफल हो और अपना उद्देश्य हासिल करे. संजय राउत ने दावा किया कि 2022 ने राहुल गांधी के नेतृत्व को नयी चमक और प्रभाव प्रदान किया है. अगर, 2023 में यही क्रम जारी रहा तो हम लोकसभा चुनाव 2024 में बदलाव देख सकेंगे.

पीएम मोदी पर निशाना

अपने आलेख में संजय राउत ने लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि हमें संकीर्ण बर्ताव से बचना चाहिए, लेकिन तथ्य यह है कि यह रुख बीजेपी (BJP) के शासन में बढ़ा है. संजय राउत ने कहा कि आज के शासक विपक्षी दलों के अस्तित्व और उनके अधिकारों को स्वीकार नहीं करना चाहते. राज्य सभा सदस्य ने दावा किया कि हिंदुओं और मुसलमानों के बीच खाई पैदा करने से एक नए विभाजन की शुरुआत होगी. उन्होंने कहा कि मोदी और शाह को घृणा और विभेद के बीज नहीं बोने चाहिए.

Also Read: हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह के दिया इस्तीफा, महिला कोच ने लगाया था छेड़छाड़ का आरोप

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version