गुजरात में आम आदमी पार्टी का कांग्रेस से कोई मुकाबला नहीं: संजय सिंह
दिल्ली और पंजाब में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के साथ ही आम आदमी पार्टी की नजर अब गुजरात और हिमाचल प्रदेश पर जा टिकी है. इसी कड़ी में पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता गुजरात के अलग-अलग शहरों में लोगों के बीच जा रहे हैं और आम आदमी पार्टी के पक्ष में प्रचार प्रसार कर रहे हैं. इस दौरान आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में अहमदाबाद पहुंचे आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए बड़ा दावा किया है. संजय सिंह ने कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का कांग्रेस से कोई मुकाबला नहीं हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने गुजरात में मैदान छोड़ दिया है.
गुजरात में AAP को जिताने के लिए काम कर रही कांग्रेस
‘आप’ के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि गुजरात में कांग्रेस आम आदमी पार्टी को जीत दिलाने के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी को जिताने के लिए काम कर रहा है. कांग्रेस को घेरते हुए संजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस गुजरात में नजर ही नहीं आ रही है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि गुजरात में सीधा मुकाबला आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच में है. बताते चलें कि इससे पहले भी कई मंचों से आम आदमी पार्टी गुजरात में भारतीय जनता पार्टी को मात देकर सरकार बनाने का दावा करती रही है.
गुजरात में बनेगी आम आदमी पार्टी की सरकार?
इससे पहले, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी अपने गुजरात दौरे के दौरान कहा था कि इस बार गुजरात के लोगों को AAP से बहुत उम्मीदें हैं. पार्टी लगातार गुजरात में आगे बढ़ रही है और इस बार गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी. उल्लेखनीय है कि गुजरात की 182 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. गुजरात में दो चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण के लिए मतदान 1 दिसंबर को होगा. वहीं, दूसरे चरण के लिए 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे.
Also Read: Gujarat Election 2022: गुजरात से सोनिया और राहुल ने क्यों बनाई दूरी? क्या कांग्रेस ने स्वीकार कर ली हार!