Sawan 2025: भगवान शंकर ने काशी को क्यों दिया था श्राप? सिर्फ 35 सेकेंड में जानें

Sawan 2025: भगवान शंकर और काशी से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

By Aman Kumar Pandey | July 13, 2025 4:43 PM
an image

Sawan 2025 :क्या भगवान शंकर ने काशी को श्राप दिया था? क्या श्राप देने के बाद भगवान भोले शंकर ने काशी को वरदान भी दिया था? इससे संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वीडियो में क्या बताया गया? (Sawan 2025)

काशी के घाट पर भगवान शंकर के माथे की मणि और माता पार्वती के कान का कुंडल नहाते समय गिर गया. बहुत खोजने पर भी नहीं मिला. इससे भगवान शंकर बहुत ही ज्यादा नाराज और गुस्सा हो गए. भगवान भोले शंकर ने काशी को श्राप दिया की ये शमशान भूमि बन जाएगी. इसके बाद भगवान विष्णु कछुए का रूप धारण करके मणि और कुंडल खोज कर भगवान भोले शंकर को दिए. भगवान विष्णु ने शंकर जी से कहा कि प्रभु आपने जो श्राप काशी को दिया है उससे कोई भी यहां पर नहीं आएगा. इस पर भगवान शंकर विष्णु जी से कहते हैं कि बोली गई वाणी को नहीं बदली जा सकती. मैं इसे वरदान देता हूं कि यहां पर जिसकी भी चिता जलेगी उसे सीधा मोक्ष मिलेगा. 

इस वीडियो को अभी तक कई लाख लोग देख चुके हैं. प्रभात खबर वायरल वीडियो में काशी के बारे में बताए गए दावे की पुष्टि नहीं करता है.

इसे भी पढ़ें: अपने नागरिकों की हत्या क्यों कर रहा ये देश? भारत का है पड़ोसी

इसे भी पढ़ें: हाय रे कलयुगी मां! 8 साल के बेटे को बना दिया कुत्ता, अब करता है भौं-भौं-भौं

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version