School Children Cross Parvati River on Tube: धौलपुर की बेटिंया जान जोखिम में डाल कर स्कूल जा रही हैं. जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
By Aman Kumar Pandey | July 5, 2025 8:28 PM
School Children Cross Parvati River on Tube: राजस्थान के धौलपुर जिले के सैंपऊ उपखंड की नुनहेरा ग्राम पंचायत में शिक्षा की चाह में जान जोखिम में डालते स्कूली बच्चों, बेटियों और ग्रामीणों की संघर्षपूर्ण कहानी सामने आई है. यहां के ग्रामीण और स्कूली बच्चे रोजाना पार्वती नदी को ट्यूब और खटोले के सहारे पार करते हैं, ताकि स्कूल, अस्पताल या बाजार तक पहुंच सकें. गांव आरी, मढ़ैया, भूरा का पुरा, बघेलों का पुरा, महंत का अड्डा और पंछी का पुरा जैसे इलाकों के लोग सालों से इसी तरह से नदी पार कर रहे हैं.
नदी पार कर तसीमों कस्बे तक पहुंचने का रास्ता महज एक किलोमीटर का है, लेकिन इसके लिए उन्हें जान जोखिम में डालनी पड़ती है. अगर वे इस रास्ते से न जाएं तो उन्हें 10-14 किलोमीटर का चक्कर काटना पड़ता है. ऐसे में ग्रामीणों और बच्चों के पास नदी पार करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचता.
स्कूल जाने के लिए लकड़ी और ट्यूब की मदद से एक अस्थायी खटोला बनाया गया है, जिसे हर दिन नदी में उतारा जाता है. इसी खटोले के सहारे न सिर्फ बच्चे बल्कि बीमार मरीज, महिलाएं और बुजुर्ग भी नदी पार करते हैं. इसी खटोले से नदी पार करते हुए दो बेटियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
📍धौलपुर, राजस्थान।
आगे जाके इन बच्चों को Job के लिए AC में बैठ कर पढ़ने वाले बच्चों से competition करना पड़ेगा।🙏 pic.twitter.com/bQazQlCymF
— Dr. B L Bairwa MS, FACS (@Lap_surgeon) July 3, 2025