Holiday: चक्रवाती तूफान दाना के चलते ओडिशा सरकार ने गंजम और पुरी सहित कई जिलों में सभी शैक्षणिक संस्थानों के लिए 25 अक्टूबर तक छुट्टी घोषित कर दी है. इसके बाद 26 और 27 अक्टूबर को शनिवार-रविवार की छुट्टी रहेगी, जिससे स्कूल 28 अक्टूबर को फिर से खुलेंगे.
तटीय क्षेत्रों के लिए रेड अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने तटीय क्षेत्रों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जिसमें 25 अक्टूबर को आने वाले चक्रवात के चलते भारी बारिश और तेज हवाओं की संभावना जताई गई है. इसके अलावा, इस आसन्न तूफान के कारण राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओडिशा यात्रा भी स्थगित कर दी गई है.
इन जिलों में स्कूल बंद
चक्रवाती तूफान दाना के चलते ओडिशा सरकार ने गंजम, पुरी, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, भद्रक, बालासोर, मयूरभंज, क्योंझर, ढेंकनाल, जाजपुर, अंगुल, खोरधा, नयागढ़, और कटक जिलों में सभी स्कूलों, कॉलेजों और शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी की घोषणा की है. सावधानी के तौर पर ये स्कूल 25 अक्टूबर तक बंद रहेंगे. वहीं 26 और 27 अक्टूबर को शनिवार और रविवार की छुट्टी है, स्कूल 28 अक्टूबर को फिर से खुलेंगे.
ओडिशा स्कूल बंद करने का आधिकारिक आदेश
आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि “जैसा कि आप जानते हैं, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD), भुवनेश्वर ने भविष्यवाणी की है कि बंगाल की खाड़ी के पूर्व-मध्य में एक स्पष्ट निम्न दबाव क्षेत्र विकसित हुआ है, जो पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की दिशा में बढ़ते हुए 22 अक्टूबर की सुबह तक एक अवसाद में और 23 अक्टूबर तक पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी में एक (low pressure area is likely to intensify into a cyclonic storm) चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है.”
इसके बाद, इसका उत्तर-पश्चिम की दिशा में बढ़ने और 24 अक्टूबर की सुबह तक ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तटों से दूर उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक पहुंचने की संभावना है. इसके 24 की रात और 25 अक्टूबर की सुबह को पुरी और सागर द्वीप के बीच उत्तरी ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों को पार करने की भी संभावना है. यह एक गंभीर चक्रवाती तूफान है, जिसकी हवा की गति 100 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है.
इसे भी पढ़ें: लारेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने पर 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपए का इनाम, जानें किसका है ये ऐलान
एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, विशेष राहत आयुक्त के कार्यालय ने कहा है, “इसके प्रभाव के चलते, गंजम, पुरी, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, भद्रक, बालासोर, मयूरभंज, क्योंझर, ढेंकनाल, जाजपुर, अंगुल, खोरधा, नयागढ़ और कटक जिलों को तेज हवा और भारी बारिश का सामना करने की संभावना है.” रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि विशेष राहत आयुक्त के कार्यालय ने आदेश जारी करते हुए कहा, “इस स्थिति को देखते हुए, 23 से 25 अक्टूबर तक उपरोक्त जिलों के स्कूल एहतियात के तौर पर बंद रहेंगे. इसलिए, कृपया इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करते हुए इस विभाग को सूचित करें.”
राष्ट्रपति मुर्मू की ओडिशा यात्रा स्थगित
चक्रवात दाना के चलते राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की तीन दिवसीय ओडिशा यात्रा को स्थगित कर दिया गया है. राष्ट्रपति का कार्यक्रम बंगरीपोसी, उपरबेड़ा, रायरंगपुर, पुरी और भुवनेश्वर जाने का था. अनुमान है कि चक्रवात दाना 25 अक्टूबर को राज्य के तट पर पहुंचेगा. अपनी यात्रा के दौरान, राष्ट्रपति मुर्मू गोपबंधु आयुर्वेद महाविद्यालय की 75वीं वर्षगांठ समारोह में शामिल होने वाली थीं, जो देश के सबसे पुराने आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेजों में से एक है.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी