School Holidays : होली में कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल? मार्च में छुट्टियां ही छुट्टियां

School Holidays : मार्च 2025 में कई छुट्टियां स्कूलों में होने वाली है. जानें होली में कितने दिन की मिलेगी छुट्टी.

By Amitabh Kumar | February 28, 2025 10:43 AM
an image

School Holidays : मार्च 2025 में कई छुट्टियां होने वालीं हैं. इससे छात्रों को न्यू एकेडमिक ईयर में पहुंचने से पहले आराम करने का पर्याप्त समय मिलेगा. होलिका दहन, होली, उगादि, गुड़ी पड़वा, चैत्र सुखलादी और ईद-उल-फ़ित्र जैसे त्यौहारों की छुट्टियों के साथ-साथ छात्रों को कई वीकेंड का भी लाभ मिलने वाला है. मार्च का यह महीना आराम और त्योहार से भरा है. मार्च 2025 में स्कूल की छुट्टियों की लिस्ट इस प्रकार है.

होलिका दहन : 13 मार्च, 2025 (गुरुवार)

होलिका दहन बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. इसे उत्तरी भारत में बहुत ज्यादा मनाया जाता है. छात्रों को त्योहार में भाग लेने के लिए कई राज्यों में स्कूल बंद रहते हैं.

होली : 14 मार्च, 2025 (शुक्रवार)

होलिका दहन के तुरंत बाद रंगों का त्योहार होली मनाया जाता है. पूरे देश में मनाया जाने वाला होली वसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है. देश भर में कई राज्यों में स्कूल बंद रहते हैं, जिससे छात्रों को दोस्तों और परिवार के साथ त्योहार का आनंद लेने के लिए एक लंबा वक्त मिल जाता है.

उगादी, गुड़ी पड़वा और चैत्र सुखलादी– 30 मार्च, 2025 (रविवार)

30 मार्च को हिंदू नववर्ष मनाया जाएगा, जिसे कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में उगादी के रूप में मनाया जाता है. महाराष्ट्र में गुड़ी पड़वा के रूप में और उत्तर भारत में चैत्र सुखलादी के रूप में मनाया जाता है. इस साल यह त्यौहार रविवार को पड़ रहा है.

ईद-उल-फ़ित्र- 31 मार्च, 2025 (सोमवार)

ईद-उल-फ़ित्र, सबसे महत्वपूर्ण इस्लामी त्यौहारों में से एक है. यह 31 मार्च को मनाया जाएगा रमजान के अंत में पड़ने वाला यह त्यौहार चांद के दिखने पर निर्धारित होता है. यह एक राष्ट्रव्यापी राजपत्रित अवकाश है. स्कूल, सरकारी कार्यालय बंद रहते हैं.

इन छुट्टियों के अलावा एनुअल एग्जाम के खत्म होने के बाद बच्चों को स्कूलों से कुछ दिनों की छुट्टी मिलती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version