Home Badi Khabar School Reopen: खुल गये स्कूल,पहली से 10वीं तक के बच्चे जाएंगे पढ़ने,UP-झारखंड सरकार ने कही ये बात,दिल्ली में..

School Reopen: खुल गये स्कूल,पहली से 10वीं तक के बच्चे जाएंगे पढ़ने,UP-झारखंड सरकार ने कही ये बात,दिल्ली में..

0
School Reopen: खुल गये स्कूल,पहली से 10वीं तक के बच्चे जाएंगे पढ़ने,UP-झारखंड सरकार ने कही ये बात,दिल्ली में..
Amritsar: A teacher wearing a face mask takes a class and simultaneously makes a video for students attending online at a school that reopened after closure for months owing to coronavirus pandemic, in Amritsar, Monday, July 26, 2021. (PTI Photo)(PTI07_26_2021_000146B)

School Reopening Updates : कोरोना संक्रमण की वजह से करीब डेढ़ साल से बंद स्कूल (gujarat, delhi, bihar, jharkhand, up Government ) एक बार फिर खुलने लगे हैं. इस दौरान कई राज्यों में कोरोना से बचने के लिए गाइडलाइन के पालन बात भी कही गई है. क्योंकि डेल्टा वेरिएंट के सामने आने के बाद तीसरी लहर का खतरा बना हुआ है. इन सबके बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी स्कूलों के खोलने को लेकर तैयारी की जा रही है.

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि स्कूल खोलने को लेकर मैंने लोगों से सुझाव मांगे थे. 30 से 35 हजार सुझाव हमतक पहुंचे हैं. कुछ लोग स्कूल खोलना चाहते हैं. वहीं, कुछ लोग अब भी डरे हुए हैं. हम इसकी स्टडी करा रहे हैं. इसके आधार पर कोई निर्णय होगा तो बताएंगे.

बिहार की बात करें तो यहां 12 जुलाई से 10वीं से ऊपर के सरकारी व निजी शिक्षण संस्‍थानों खोल दिए गए. अब 10 अगस्‍त तक 10वीं तक के स्‍कूल खुल की प्रक्रिया चल रही है. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बिहार में कक्षा एक से 10वीं तक के सभी सरकारी एवं निजी स्‍कूल अगस्त के दूसरे सप्ताह में खुलने के संकेत दिए हैं.

वहीं झारखंड के स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने सोमवार को 2286 सरकारी हाइस्कूल और प्लस-टू स्कूलों में कक्षाओं का संचालन छह अगस्त से शुरू करने का निर्देश दिया है. कक्षाएं सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक चलेंगी. सभी सरकारी, आवासीय, गैर सरकारी सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) और जैक से मान्यता प्राप्त स्कूलों में शत-प्रतिशत क्षमता के साथ कक्षाएं संचालित होंगी.

Also Read: झारखंड के सरकारी स्कूलों में 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं 6 से, लेकिन इन गाइडलाइनों का पालन जरूरी
यूपी में 16 अगस्त से दो सत्रों में नौवीं से 12वीं तक के स्कूलों को खोलने के निर्देश

यूपी की योगी सरकार ने कोरोना महामारी के कारण लंबे समय से बंद स्कूलों को 16 अगस्त से खोलने और उच्‍च शिक्षण संस्‍थानों को एक सितंबर से खोलने की तैयारी किये जाने के निर्देश दिये हैं. माध्‍यमिक विद्यालयों में सोमवार से शुक्रवार तक दो सत्रों में 50-50 फीसद छात्रों की पढ़ाई होगी. प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने बताया कि सरकार के लिए बच्चों और शिक्षकों का स्वास्थ्य सर्वोपरि है.

यहां खुलेंगे स्कूल

-आंध्र प्रदेश में 16 अगस्त से आधी क्षमता के साथ प्राथमिक से लेकर 12वीं तक की कक्षाओं के लिए स्कूल दोबारा शुरू किये जाएंगे.

-छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहां दो अगस्त से कक्षा दस और 12वीं के लिए कक्षाएं शुरू हो चुकीं हैं. वर्तमान में कक्षाएं 50 फीसदी क्षमता के साथ ही चलायी जानी हैं.

-राजस्थान में 2 अगस्त से स्कूल, कॉलेज एवं विश्वविद्यालयों को खोलने का काम किया गया. आपको बता दें कि करीब डेढ़ साल से राज्य में शिक्षण संस्थान बंद चल रहे हैं.

-गोवा की बात करें तो यहां के मुख्यमंत्री ने कहा है कि 10वीं-12वीं कक्षाओं के लिए 15 अगस्त से कक्षाएं शुरू हो सकती हैं. सर्वे कराई जा रही है जिससे हालात पता लगाए जा रहे हैं.

Posted By : Amitabh Kumar

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version