Home Badi Khabar अक्तूबर के बाद हो सकता है झारखंड के इन जिलों में नगर निकाय चुनाव, नियमावली में परिवर्तन होने की है संभावना

अक्तूबर के बाद हो सकता है झारखंड के इन जिलों में नगर निकाय चुनाव, नियमावली में परिवर्तन होने की है संभावना

0
अक्तूबर के बाद हो सकता है झारखंड के इन जिलों में नगर निकाय चुनाव, नियमावली में परिवर्तन होने की है संभावना

रांची : राज्य सरकार 14 नगर निकायों का चुनाव अक्तूबर महीने के बाद ही कराने पर विचार करेगी. कोरोना संक्रमण की आशंका के मद्देनजर अक्तूबर के पूर्व निकायों के चुनाव की संभावना काफी क्षीण है. अक्तूबर में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के पीक पर होने की आशंका जतायी जा रही है. उसके बाद ही चुनाव का कार्यक्रम निर्धारित किया जाना संभावित है.

नियमावली में परिवर्तन को लेकर प्रस्ताव लाने की तैयारी :

सूचना है कि राज्य सरकार निकायों का चुनाव दलीय आधार पर नहीं कराने का मन बना चुकी है. इसके लिए नियमावली में भी आवश्यक परिवर्तन किया जाना है. वर्तमान नियमावली के मुताबिक निकायों के मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव दलीय आधार पर कराना है. लेकिन, कोरोना संक्रमण की आशंका की वजह से नगर विकास विभाग नियमावली में परिवर्तन करने में भी विलंब कर रहा है.

पूर्व में नियमावली में परिवर्तन के लिए अध्यादेश लाने की बात की जा रही थी. हालांकि, अक्तूबर के बाद चुनाव की संभावना को देखते हुए अब अध्यादेश की जगह नियमावली में परिवर्तन का प्रस्ताव विधानसभा के समक्ष लाने की तैयारी की जा रही है. विभागीय सूत्रों के मुताबिक दलीय आधार पर निकाय चुनाव कराने से संबंधित कानून में परिवर्तन करने के लिए प्रस्ताव बनाना शुरू कर दिया गया है.

ज्ञात हो कि तीन साल के अंदर बने छह नगर निकायों गोमिया, बड़की सरिया, धनवार, हरिहरगंज, बचरा और महागामा में पहली बार चुनाव होना है. वहीं धनबाद, देवघर, चास, चक्रधरपुर, झुमरी तिलैया, विश्रामपुर, कोडरमा और मझियांव नगर निकायों में कार्यकाल पूरा होने के बाद से चुनाव लंबित है. इसके अलावा विभिन्न नगर निकायों के पांच वार्डों की खाली सीटों पर भी उपचुनाव कराना है.

Posted By : Sameer Oraon

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version