छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, 22 नक्सली ढेर
Security forces killed 22 Naxalites: छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 22 नक्सलियों को मार गिराया. ऑपरेशन में भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए और सर्च ऑपरेशन जारी है.
By Aman Kumar Pandey | March 20, 2025 2:05 PM
Security forces killed 22 Naxalites: छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर जिले में सुरक्षाबलों को माओवादी विरोधी अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है. बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा के घने जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच सुबह 7 बजे से मुठभेड़ चल रही थी. इस ऑपरेशन में अब तक 18 नक्सलियों को मार गिराया गया है. इसके अलावा कांकेर जिले में भी सुरक्षाबलों ने कार्रवाई करते हुए 4 नक्सलियों को मार गिराया. इस तरह कुल 22 नक्सली एनकाउंटर में ढेर हो चुके हैं.
22 Naxalites killed in two separate encounters in Chhattisgarh's Bijapur and Kanker districts https://t.co/znH8El6YFR
बीजापुर और दंतेवाड़ा के सीमा क्षेत्र में थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत नक्सल विरोधी अभियान चलाया गया. राज्य सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत सुरक्षा बलों ने संयुक्त रूप से इस ऑपरेशन को अंजाम दिया. अभियान के दौरान नक्सलियों के ठिकानों को घेरकर मुठभेड़ शुरू हुई, जो घंटों तक चली. इसके बाद भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं.
कांकेर जिले में भी 4 नक्सली मारे गए
कांकेर जिले में भी सुरक्षाबलों ने एक अलग ऑपरेशन में सफलता हासिल की. यहां मुठभेड़ के दौरान 4 नक्सलियों को मार गिराया गया है. सुरक्षाबलों की सतर्कता और प्रभावी रणनीति की वजह से नक्सलियों को बड़ा नुकसान हुआ है.
सर्च ऑपरेशन जारी
बीजापुर और कांकेर में हुई इस मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है और उनके ठिकानों से मिले हथियारों और गोला-बारूद का भी विश्लेषण किया जा रहा है. ऑपरेशन को लेकर राज्यसरकार और पुलिस अधिकारियों ने इसे माओवादी उग्रवाद के खिलाफ एक बड़ी सफलता करार दिया है.