Seema Haider: सीमा हैदर पांचवीं बार बनी मां, नामकरण के लिए लोगों से मांगे सुझाव

Seema Haider: सीमा हैदर और सचिन मीणा के घर बेटी का जन्म हुआ. परिवार ने खुशी जताई और बच्ची के नामकरण के लिए सुझाव मांगे.

By Aman Kumar Pandey | March 18, 2025 3:05 PM
an image

Seema Haider: पाकिस्तान से भारत आकर सचिन मीणा से शादी करने वाली सीमा हैदर एक बार फिर चर्चा में हैं. ग्रेटर नोएडा के एस अस्पताल में मंगलवार को सीमा हैदर ने एक बच्ची को जन्म दिया. जानकारी के मुताबिक, सीमा ने सुबह करीब 4 बजे एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया और मां-बेटी दोनों ही पूरी तरह से स्वस्थ हैं. सीमा के वकील डॉ. एपी सिंह ने इस खबर की पुष्टि की और बताया कि यह डिलीवरी नॉर्मल थी.

सचिन ने जताई खुशी, नामकरण के लिए मांगे सुझाव

बच्ची के जन्म के बाद पिता सचिन मीणा ने बेटी का माथा चूमकर अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि यह उनके जीवन का सबसे सुखद क्षण है. परिवार ने अब लोगों से अपील की है कि वे बच्ची के नामकरण के लिए सुझाव दें. बता दें कि सीमा हैदर पहले ही पाकिस्तान में शादी कर चुकी हैं और वहां के अपने पहले पति गुलाम हैदर से उनके चार बच्चे हैं. अब सीमा और सचिन की यह पहली संतान है, जिससे पूरा परिवार बेहद खुश है.

इसे भी पढ़ें: अगले 5 दिन कई राज्यों में भारी बारिश-आंधी और तूफान का अलर्ट

कौन हैं सीमा हैदर?

सीमा हैदर पाकिस्तान के सिंध प्रांत की रहने वाली हैं. उनकी और सचिन की प्रेम कहानी ऑनलाइन गेम पब्जी के जरिए शुरू हुई थी. सीमा 13 मई 2023 को नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत आई थीं. 4 जुलाई 2023 को उन्हें अवैध प्रवेश के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन 7 जुलाई को उन्हें जमानत मिल गई. हालांकि, सीमा हैदर को अब तक भारतीय नागरिकता नहीं मिली है और उनके खिलाफ अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने का मामला अभी भी लंबित है.

इसे भी पढ़ें: भारत का वो शहर, जहां जिंदगी नहीं है आसान, कदम-कदम पर जेब खाली होने का खतरा!

प्रेम कहानी ने बटोरीं सुर्खियां

सीमा और सचिन ने नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में शादी की और फिर भारत आकर ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके में साथ रहने लगे. सीमा ने अपने पहले पति गुलाम हैदर के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा भी दायर किया है. उनका आरोप है कि गुलाम सोशल मीडिया के जरिए उन्हें बदनाम कर रहा है. सीमा और सचिन की प्रेम कहानी भारत-पाकिस्तान के अलावा कई देशों में सुर्खियां बटोर चुकी है और यह आज भी चर्चा का विषय बनी हुई है. अब सीमा और सचिन की जिंदगी में यह नन्ही परी खुशियां लेकर आई है. परिवार ने बच्ची का नामकरण करने के लिए लोगों से अच्छे सुझाव देने की अपील की है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version