Seema Haider: सीमा हैदर को छोड़ना होगा भारत, क्या कटेगा वापसी का टिकट? पाकिस्तानी भाभी का भविष्य अधर में

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद भारत सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने सार्क वीजा रद्द कर दिया है. जिसके बाद भारत में रह रहे पाकिस्तानियों को 48 घंटे के अंदर देश छोड़ना होगा. सरकार के इस फैसले से भारत में रह रही सीमा हैदर के भविष्य पर भर खतरा मंडराने लगा है. सवाल उठने लगा है कि क्या पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर को भी 48 घंटे के अंदर भारत छोड़ना होगा?

By ArbindKumar Mishra | April 24, 2025 2:55 PM
an image

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने जो कड़े कदम उठाए हैं, उसके बाद नेपाल के रास्ते भारत आई सीमा हैदर अचानक चर्चा में आ गई है. सवाल उठने लगा है कि सरकार के सार्क वीजा रद्द करने के फैसले के बाद क्या सीमा हैदर को भी 48 घंटे के अंदर भारत छोड़ना होगा? दरअसल पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर 2023 में नेपाल के रास्ते भारत में अवैध रूप से प्रवेश की थी और अपने भारतीय पति सचिन मीणा के साथ दिल्ली में रह रही है. पब्जी खेलते-खेलते दोनों में प्यार हुआ और सीमा भारत आ गई.

सीमा हैदर पर क्या होगा असर?

भारत सरकार ने जो फैसला लिया है, उसके अनुसार भारत में रह रहे सभी पाकिस्तानियों को जो वैध वीजा लेकर रह रहे हैं, उन्हें 48 घंटे के अंदर देश छोड़ना होगा. जानकारों का कहना है कि सरकार के फैसले के बाद सीमा को भी देश छोड़ना पड़ सकता है, लेकिन उसे इसलिए राहत मिल सकती है, क्योंकि उसके पास कोई वीजा नहीं है और उसका मामला अभी कोर्ट में है. इसके अलावा राज्य सरकार पर निर्भर करता है कि वो क्या फैसला लेता है.

सोशल मीडिया में हो रही सीमा हैदर का पाकिस्तान भेजने की मांग

पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद देश में गुस्से की लहर है. भारत सरकार के सार्क वीजा रद्द करने के फैसले के बाद सोशल मीडिया में सीमा हैदर को पाकिस्तान भेजने की मांग उठने लगी है. हालांकि कुछ यूजर ये पूछ रहे हैं कि सीमा हैदर का भविष्य क्या होगा? सौरभ नाम एक यूजर ने पूछा, “भारत सरकार ने पाकिस्तानी अधिकारियों को अपना सामान समेटकर चले जाने को कहा है, तो क्या सीमा हैदर को भी वापसी का टिकट नहीं बुक कर लेना चाहिए? या फिर प्यार ही नई कूटनीतिक छूट है?” एक ने तो यह भी पूछ लिया कि सीमा हैदर अकेले पाकिस्तान जाएंगी या अपने पति सचिन के साथ?

सरकार ने क्या लिया फैसला?

पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारत की नरेंद्र मोदी सरकार ने ताबड़तोड़ एक्शन लेते हुए पाकिस्तान से सिंधु जल संधि समाप्त कर लिया. साथ ही अटारी चेकपोस्ट को बंद कर दिया, जिसके बाद वैध वीजा लेकर भारत आए पाकिस्तानियों को 1 मई तक वापस लौटना होगा. पाकिस्तानी नागरिकों को सार्क वीजा छूट योजना के तहत भारत की यात्रा करने की अनुमति रद्द कर दी गई है. जिसके बाद भारत में जो पाकिस्तानी रह रहे हैं, उन्हें 48 घंटों के अंदर भारत छोड़ना होगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version